गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गौरी बाजार अप लाइन पर इंजीनियरिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण 16 जुलाई 2025 को कुछ विशेष ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन और नियंत्रण की व्यवस्था की गई है।
जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा जारी संशोधित प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार:
मार्ग परिवर्तन:
- 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी, जो 16 जुलाई को दरभंगा से चलती है, उसे परिवर्तित मार्ग से सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट होते हुए संचालित किया जाएगा।
नियंत्रण:
- 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी, जो 16 जुलाई को बरौनी से रवाना होगी, को मार्ग में 20 मिनट नियंत्रित किया जाएगा।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री पंकज कुमार सिंह ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व अपनी गाड़ियों की जानकारी रेलवे के आधिकारिक माध्यमों से प्राप्त कर लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
यह अस्थायी परिवर्तन रेलवे की परिचालनिक क्षमता को सुचारु बनाए रखने और यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने हेतु किया गया है।
