
गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा शोहरतगढ़-परसा-बढ़नी खंड में जारी इंजीनियरिंग कार्य के चलते यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ ट्रेनों के संचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है। यह बदलाव 14 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक प्रभावी रहेगा।
रेलवे प्रशासन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार: शार्ट टर्मिनेशन (यात्रा पहले समाप्त होगी):
गाड़ी संख्या 75117 गोरखपुर-बढ़नी सवारी गाड़ी, जो 14 से 23 जुलाई के बीच चलाई जा रही है, अब बढ़नी की बजाय सिद्धार्थनगर में ही यात्रा समाप्त करेगी।
शार्ट ओरिजिनेशन (यात्रा आगे से शुरू होगी):
गाड़ी संख्या 75118 बढ़नी-गोरखपुर सवारी गाड़ी, जो पहले बढ़नी से चलती थी, अब इसी अवधि में सिद्धार्थनगर से ही चलाकर गोरखपुर भेजी जाएगी।
वहीं रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा करने से पहले संबंधित ट्रेनों की नवीनतम स्थिति अवश्य जांच लें और किसी भी असुविधा से बचने के लिए पूर्व नियोजित यात्रा में आवश्यक बदलाव करें।
बता दें कि इस अस्थायी परिवर्तन का उद्देश्य इंजीनियरिंग कार्यों को सफलतापूर्वक और सुरक्षित रूप से संपन्न कराना है। रेलवे प्रशासन यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए उनके सहयोग की अपेक्षा करता है।