
बस्ती। कोहरे के कारण परिचालन कठिनाइयों को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। इसमें बस्ती से होकर गुजरने वाली आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस 31 मार्च तक जबकि जनसेवा एक्सप्रेस को एक मार्च तक के लिए निरस्त किया गया है।
एक्सप्रेस ट्रेनों के निरस्त होने से पहले से रिजर्वेशन चुके यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। अब उन्हें टिकट कैंसिल कराकर यात्रा का दूसरा विकल्प ढूंढ़ना पड़ेगा।
बृहस्पतिवार को बस्ती के रास्ते जाने वाली ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस कोहरे के चलते निरस्त रही। जबकि, गोरखपुर-गोंडा पैसेंजर अप और डाउन ट्रेन 15 दिसंबर तक निरस्त की गई है। इसके साथी मोरध्वज एक्सप्रेस को 28 फरवरी तक के लिए निरस्त किया गया है। ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रा करने वाले यात्रियों को अब मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। यात्री कैलाश ने बताया कि उन्होंने पहल से रिजर्वेशन करा लिया था। अब उन्हें दूसरी ट्रेन से टिकट कराना पड़ेगा।
हमसफर साप्ताहिक एक्सप्रेस को बीच-बीच में निरस्त कर चलाया जा रहा है। रेल प्रशासन के मुताबिक कोहरे के चलते ट्रेनों को निरस्त करना पड़ रहा है। इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। बस्ती रेलवे स्टेशन पर तैनात मुख्य टिकट निरीक्षक प्रभारी डीके मिश्रा ने बताया कि कोहरे के चलते रेलवे बोर्ड की ओर से कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है। जबकि, कई स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। स्टेशन पर पूछताछ काउंटर पर ट्रेनों के बारे में यात्रियों को पल-पल की जानकारी दी जा रही है।