
गोरखपुर। पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल अंतर्गत दुर्गापुर स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग केबिन की कमीशनिंग के चलते रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों के संचालन में अस्थायी परिवर्तन किए हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस कार्य के मद्देनजर कुछ गाड़ियों को निरस्त किया गया है, वहीं कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है।
निरस्त की गई ट्रेनें:
- 12333 हावड़ा–प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस दिनांक 17, 18, 19 एवं 20 सितम्बर 2025 को निरस्त रहेगी।
- 12334 प्रयागराज रामबाग–हावड़ा एक्सप्रेस दिनांक 18, 19, 20 एवं 21 सितम्बर 2025 को निरस्त रहेगी।
पुनर्निर्धारित ट्रेन:
- 13105 सियालदह–बलिया एक्सप्रेस दिनांक 4, 5, 6, 7, 8, 9, 11, 15 एवं 16 अगस्त 2025 को सियालदह से 40 मिनट देरी से चलाई जाएगी।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले अपने ट्रेन संबंधी अपडेट की पुष्टि अवश्य कर लें। यह कार्य यात्रियों की सुरक्षा और परिचालन सुविधा को और बेहतर बनाने की दिशा में किया जा रहा है।