
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में ट्रामा सेंटर का हाल बुरा।
आक्सीजन नहीं होने के कारण हाथ से पंप कर जीवन बचाने की जद्दोजहद कर रहे हैं मरीज के तीमारदार !

ट्रॉमा सेंटर 3rd तल पर न्यूरो में गुरुवार शाम से बेड नंबर 25 पर भर्ती हैं पत्रकार मदनलाल गुप्ता !
ऑक्सीजन के लिए हाथ से पंप किया जा रहा है !
ऑक्सीजन न होने से मामला सीरियस होता जा रहा है!
बगल बेड नंबर 24 न्यूरो 3 दिन से हाथ से पंप किया जा रहा है !
अभी कुछ दिनों पूर्व लारी कार्डियोलाजी विभाग में ऐसा ही मामला आया था सामने !!!