हरिद्वार से दीपक कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार। लगातार हो रही बारिश ने हरिद्वार के भूपतवाला क्षेत्र वार्ड नंबर-1, नेहरा बाई कॉलोनी दुधियवां में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश का पानी घरों में घुस जाने से स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासी सुखवीर सिंह तंवर का कहना है कि यह समस्या नई नहीं है, बल्कि हर बरसात में कॉलोनी का यही हाल होता है। पानी भराव की समस्या से लोग लंबे समय से जूझ रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि “हमारे घरों में इतना पानी भर जाता है कि खाना बनाना भी मुश्किल हो जाता है, छोटे-छोटे बच्चे परेशान हैं, लेकिन कोई सुनवाई करने वाला नहीं आया।”


ग्रामीणों का कहना है कि नालियों की उचित सफाई और निकासी व्यवस्था न होने के कारण कॉलोनी में जलभराव की समस्या विकराल रूप ले लेती है। हर ओर पानी भर जाने से ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो “मानव गंगा” धरती पर उतर आई हो।
लोगों ने मीडिया के माध्यम से प्रशासन और सरकार से गुहार लगाई है कि इस लगातार होने वाली समस्या का स्थायी समाधान किया जाए, ताकि हर वर्ष बारिश के मौसम में उन्हें इस तरह की त्रासदी का सामना न करना पड़े।
