•मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नवनीत सिंह ने जेल भेजने का दिया आदेश
सुल्तानपुर। अमन यादव अपहरण व हत्याकांड में बुधवार को नामजद आरोपी दुर्गेश कुमार यादव ने पुलिस को चकमा देकर सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। सीजेएम नवनीत सिंह ने मामले में आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है।
चांदा थाने के साढापुर गांव के रहने वाले वादी संदीप यादव ने गत छह दिसम्बर की घटना बताते हुए अपने चचेरे भाई अमन यादव के अपहरण व हत्या के संबंध में स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
वादी ने स्थानीय थाने के नरैनी-सफीपुर के रहने वाले आरोपी मयंक यादव,अजय यादव,विजय यादव,पवन यादव,अजय गुप्ता उर्फ गोलू,दीपक यादव उर्फ राका,शिवम यादव व नरहरपुर-लम्भुआ निवासी आरोपी समर यादव व स्थानीय थाने के राजेपुर निवासी आरोपी दुर्गेश यादव व रेनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
मामले के आरोपी मयंक यादव, शिवम यादव,दीपक यादव को पुलिस जेल भेज चुकी है,जबकि चौथे आरोपी दुर्गेश यादव ने बुधवार को आत्मसमर्पण कर दिया,लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर सकी। वहीं मामले मे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी अभी शेष है,जिन्हे पकड़ना नवागत थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्र के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।
