बस्ती। क्षेत्राधिकारी सदर बस्ती श्री सत्येन्द्र भूषण तिवारी द्वारा मंगलवार को थाना वाल्टरगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना कार्यालय, बैरक, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, शस्त्रागार सहित विभिन्न अभिलेखों और रजिस्टरों की गहनता से जाँच की।






क्षेत्राधिकारी सदर ने अपराध रजिस्टर, ड्यूटी रजिस्टर, हिस्ट्रीशीट रजिस्टर, प्रार्थना पत्र रजिस्टर, महिला उत्पीड़न रजिस्टर, आईजीआरएस रजिस्टर, न्यायालय ऑर्डर बुक सहित अन्य अभिलेखों के रख-रखाव की स्थिति का अवलोकन करते हुए साफ-सफाई और अभिलेखों के सुव्यवस्थित संधारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने CCTNS, ई-साक्ष्य तथा महिला हेल्प डेस्क पीजी पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों की समयबद्ध प्रविष्टि सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान थाना भोजनालय व परिसर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने तथा माल मुकदमाती वाहनों के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही थाना क्षेत्र में लंबित विवेचनाओं की समीक्षा कर उन्हें जल्द पूर्ण करने और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए।
इस मौके पर थानाध्यक्ष वाल्टरगंज श्री शशांक कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक ढुनमुन विश्वकर्मा, चौकी प्रभारी गनेशपुर उपनिरीक्षक सचिन्द्र, चौकी प्रभारी जमदाशाही उपनिरीक्षक अजय कुमार पाण्डेय, रात्रि अधिकारी उपनिरीक्षक राममणि पाण्डेय सहित समस्त उपनिरीक्षक व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
