गोरखपुर। 01 अक्टूबर को रेलवे प्रशासन ने पूर्व में निरस्त की गई कई महत्वपूर्ण गाड़ियों का संचालन बहाल कर दिया है। ये गाड़ियाँ अब पूर्ववत निर्धारित समय और ठहराव के अनुसार चलेंगी।
संचलन बहाल की जाने वाली प्रमुख गाड़ियाँ इस प्रकार हैं:
- जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस (14692) – 03 अक्टूबर से
- बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस (14691) – 05 अक्टूबर से
- गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस (15653) – 01 अक्टूबर से
- जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस (15654) – 03 अक्टूबर से
- भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस (15097) – 02 अक्टूबर से
- जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस (12588) – 04 अक्टूबर से
- गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस (12587) – 06 अक्टूबर से
- जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस (15098) – 07 अक्टूबर से
- गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस (15651) – 06 अक्टूबर से
- जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस (15652) – 08 अक्टूबर से
- मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों को सुविधा और समय की जानकारी के लिए रेलवे स्टेशन और ऑनलाइन प्लेटफार्म पर सूचनाएँ उपलब्ध कराई गई हैं।
