
गोरखपुर। पूर्व मंडल अध्यक्ष इंजीनियर बृजेश द्विवेदी की अध्यक्षता में बाढ़ खंड -2 गोरखपुर में सिविल डिप्लोमा इंजीनियर संघ, सिंचाई विभाग की खंडीय कार्यकारिणी का गठन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से इंजी. नंदलाल प्रसाद खंडीय अध्यक्ष, इंजी.पंकज शर्मा खंडीय सचिव तथा इंजीनियर बृजेश द्विवेदी खंडीय संरक्षक चुने गए।
जिसमें इं. अमित कुमार वर्मा, इं. सत्य प्रकाश सिंह, इं. सुमित कुमार गौड़, इं. अभय श्रीवास्तव, इं. संतोष कुमार, इं. कलाधर प्रसाद ,इं. हेमंत कुमार , इं. रमाशंकर मौर्या, इं. सुनील कुमार, इं. संजय त्रिपाठी, इं. उत्तम तिवारी, इं. मुरलीधर एवं इं. नंदकिशोर सिंह उपस्थित रहे।