के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। भुजैनी स्थित उदया इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा प्री- प्रायमरी के छात्रों ने जिगना (जनपद बस्ती) में स्थित दुग्ध संयंत्र पराग डेयरी का शैक्षणिक भ्रमण किया।
शैक्षणिक यात्रा पर आए सभी छात्रों एवं शिक्षकों का पराग डेयरी के मैनेजर कृष्ण मोहन पांडेय ने मुंह मीठा करवाकर उनका स्वागत किया। इस यात्रा के दौरान उन्होंने दूध से बनने वाले खाद्य पदार्थ जैसे मक्खन, क्रीम, दही, पनीर,आइसक्रीम , छाछ, बर्फी, पेड़ा एवं अन्य दुग्ध उत्पादों को बनते हुए एवं उनके संयंत्रों को अपनी आंखों से देखा जो कि छात्रों के उत्सुकता का विषय रहा।
विद्यालय के प्रबंधक उदय राज तिवारी जी ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण से छात्रों की रचनात्मकता को बढ़ावा देने में मदद मिलती है। इससे छात्रों में टीमवर्क और सामाजिक कौशल विकसित करने में मदद मिलती है..छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित होता है। इस तरह की शैक्षिक भ्रमण यात्राओं से छात्रों को मनोरंजन के साथ-साथ सीखने का मौका मिलता है।
उदया इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य श्री शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी जी ने शैक्षणिक भ्रमण यात्रा के महत्व प्रकाश डालते हुए कहा कि शैक्षणिक भ्रमण से छात्रों को कक्षा में सीखे गए विषयों को देखने, छूने, और अनुभव करने का मौका मिलता हैं इससे वह प्रेरित होते हैं और उनके सीखने का अनुभव बढ़ता है।
प्रधानाचार्य श्री शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी जी ने इस शैक्षणिक विकास यात्रा का अवसर देने के लिए पराग दुग्ध संयंत्र के प्रबंधक कृष्ण मोहन पांडेय का पूरे विद्यालय परिवार की तरफ से विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती पुष्पांजलि सिंह का विशेष योगदान रहा।
