
भदैंया/सुल्तानपुर। राष्ट्रीय बाल विकास पुष्टाहार कार्यक्रम के तहत एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की गई है। आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण आहार पाने वाले बच्चों, धात्री और गर्भवती महिलाओं का चेहरा प्रमाणीकरण अभियान चल रहा है। भदैयां क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं रविवार की छुट्टी में भी काम में जुटी हैं। वे बालमपुर, केनौरा, कैभा, सेमरीपुरुषोतमपुर, मझिलेगांव, सौराई, पाल्हनपुर और गौरा जैसे गांवों में घर-घर जाकर लाभार्थियों का ईकेवाईसी कर रही हैं।
परियोजनाधिकारी दयाराम ने स्पष्ट किया है कि 15 जुलाई तक यह कार्य पूरा करना अनिवार्य है। जिन लाभार्थियों का चेहरा प्रमाणीकरण नहीं होगा, उन्हें पोषण आहार नहीं मिलेगा। 175 आंगनबाड़ी केंद्रों की प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। कार्य में लापरवाही बरतने वाली सुपरवाइजर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का जुलाई माह का मानदेय रोका जाएगा। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।