
बस्ती। त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन-2026 का ग्राम पंचायतवार निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी-जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि ग्राम पंचायत केंद्रवार नियुक्त बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने जिले के सभी ग्रामीण नागरिकों से अपील की है कि वे अपने परिवार के ऐसे वयस्क सदस्यों का नाम निर्वाचक नामावली में अवश्य शामिल कराएं, जिनकी आयु 01 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष या उससे अधिक हो गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि मतदाता सूची से अवांछित नामों को हटवाने एवं गलत छपे नामों को सही कराने में भी बीएलओ की मदद करें।
बताया कि प्रत्येक बूथ पर नियुक्त बीएलओ व पर्यवेक्षकों का नाम, पदनाम और मोबाइल नंबर की जानकारी आयोग की वेबसाइट पर जनपद, विकास खंड, ग्राम पंचायत एवं केंद्र का नाम भरकर प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा आयोग द्वारा ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इच्छुक मतदाता नाम जुड़वाने, हटवा या संशोधन के लिए https://sec.up.nic.in/OnlineVoters पर कर सकते है।