
लखनऊ। बिजली के निजीकरण के विरोध के बीच अब प्रदेश की योगी सरकार ने आम घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को एक और झटका देने की तैयारी की है।
लखनऊ में बिजली विभाग ने दिन और रात के अलग-अलग रेट लगाने की नई व्यवस्था लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है…….!!
इस व्यवस्था के तहत, घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली बिल 20% तक बढ़ सकता है, क्योंकि रात के समय ज्यादा बिजली खर्च होने पर बिल भी अधिक आएगा।
फिलहाल यह व्यवस्था भारी और लघु उद्योगों पर लागू है, लेकिन 1 अप्रैल 2025 से टाइम ऑफ डे (TOD) टैरिफ घरेलू उपभोक्ताओं पर भी लागू किया जाएगा।
उपभोक्ता परिषद ने इसे लागू नहीं होने देने की चेतावनी दी है, हालांकि किसानों को इस टैरिफ से बाहर रखा गया है।
एक आंकड़े के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कुल 3.45 करोड़ बिजली उपभोक्ता है, जिसमें से 2.85 करोड़ घरेलू उपभोक्ता शामिल हैं। जिन पर इसकी सीधी मार पड़ेगी। प्रदेश में 15 लाख किसान उपभोक्ता है, जिन्हें TOD टैरिफ प्लान से अलग रखा गया है।
यूपी में TOD टैरिफ व्यवस्था को साल 2023 में भी लागू करने की कोशिश की गई थी लेकिन उपभोक्ता परिषद की ओर से इसका तीखा विरोध किया गया था, जिसके बाद ये प्रस्ताव स्थगित हो गया।