
गोरखपुर। संरक्षित, सुरक्षित और सुगम ट्रेन संचालन सुनिश्चित करने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे में लगातार आधुनिकीकरण की दिशा में कार्य हो रहा है। इसी क्रम में स्टेशनों पर आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली स्थापित की जा रही है। सोमवार को पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अब तक पूर्वोत्तर रेलवे के 114 स्टेशनों पर यह अत्याधुनिक तकनीक लगाई जा चुकी है।
यह प्रणाली डिजिटलाइजेशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो ट्रेन संचालन को न केवल सुरक्षित बनाती है, बल्कि मानवीय त्रुटियों की संभावना को भी कम करती है। इससे ट्रेनों की रफ्तार और समय पालन में सुधार होता है। इसका मेंटेनेंस आसान है, भविष्य की जरूरतों के मुताबिक इसे अपडेट करना सरल है और इसे कम जगह में भी स्थापित किया जा सकता है।
114 स्टेशनों में लखनऊ मंडल के 44, वाराणसी मंडल के 56 और इज्जतनगर मंडल के 14 स्टेशन शामिल हैं। अब इन स्टेशनों पर रूट सेटिंग माउस के एक क्लिक से संभव हो गई है, जिससे संचालन और भी तेज और सुरक्षित हो गया है।