
बस्ती। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक शनिवार को बस्ती जिले में बड़े बन के पास स्थित एक मैरेज हॉल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य मंडल प्रभारी एवं पूर्व विधायक भगवानदास ने की।
बैठक का उद्देश्य संगठन को मजबूत करना, बूथ एवं सेक्टर स्तर की तैयारियों को धार देना, तथा कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ाना रहा।
मुख्य अतिथि एवं बस्ती, गोरखपुर व देवीपाटन मंडल के प्रभारी, पूर्व विधान परिषद सदस्य विजय प्रताप ने कहा कि बसपा पूरी ताकत से संगठन के विस्तार में जुटी है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए बूथ स्तर की तैयारियों की गहन समीक्षा की जाएगी और कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया जाएगा।
विशिष्ट अतिथि धर्मदेव प्रियदर्शी और सीताराम शास्त्री ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे बहन मायावती के नेतृत्व में सामाजिक न्याय एवं समानता की लड़ाई को जमीनी स्तर तक पहुँचाने के लिए पूरी निष्ठा और लगन से कार्य करें।
बैठक में संगठन के विस्तार, स्थानीय स्तर पर जनसंपर्क बढ़ाने की रणनीति, तथा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण एवं संवाद सत्रों की योजना पर भी चर्चा की गई।
उपस्थित प्रमुख पदाधिकारीयों में बस्ती जिलाध्यक्ष अनिल कुमार गौतम, संतकबीरनगर जिलाध्यक्ष झिनकान, सिद्धार्थनगर जिलाध्यक्ष भरतलाल, वरिष्ठ नेता संजय धूसिया, राजेंद्र गौतम, रमेश गौतम, आशुतोष सिंह, विनय अंबेडकर, के.सी. मौर्य, मिश्रीलाल, डॉ. राजेश राव समेत मंडल के विभिन्न जिलों के पदाधिकारी, सेक्टर प्रभारी और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।