•खराब प्रगति वाले ब्लॉकों पर डीएम की नाराजगी, सुधार के आदेश।
•आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की टेली कंसल्टेशन सेवाओं में सुधार की जरूरत: जिलाधिकारी
•जिलाधिकारी ने लम्बित भुगतान तत्काल करने के दिए निर्देश।
बस्ती। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ। जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा करते हुए उन्होने निर्देश दिया कि संस्थागत प्रसव बढाया जाय। जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों का लम्बित धनराशि का भुगतान तत्काल सुनिश्चित किया जाय। उन्होने संबंधित को निर्देश दिया कि जिन आशाओं का भुगतान लम्बित है, उनका भुगतान नियमानुसार कराया जाय।
उन्होंने कहा कि जिन ब्लाकों की प्रगति खराब है, उनके एमओआईसी अपेक्षित रूचि लेकर प्रगति करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी ने पाया कि आभा आईडी स्टेटस रिपोर्ट में ब्लाक दुबौलिया, हर्रैया, बनकटी, सल्टौआ, भानुपर की प्रगति खराब है। इस पर उन्होने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह रवैया ठीक नही है, अपेक्षित प्रगति करना सुनिश्चित करें। आयुष्मान आरोगय मंदिरों पर तैनात सीएचओ द्वारा की गयी टेली कन्सलटेशन पोर्टल की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि इसमें अपेक्षित सुधार की जरूरत है।
बैठक का संचालन डीपीएम राकेश पाण्डेय ने किया। इसमें सीडीओ सार्थक अग्रवाल, सीएमओ डा. राजीव निगम, एसीएमओ डा. ए.के. गुप्ता, डीडीओ अजय सिंह, पीडी राजेश कुमार, सीएमएस महिला डा. अनिल कुमार, आयूष नोडल डा. वी.के. वर्मा, समस्त बीडीओ व सीडीपीओ तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।
