
•पुराना मानदेय भुगतान कराने की मांग।
बस्ती। गुरूवार को ग्राम रोजगार सेवक संघ के बस्ती सदर ब्लाक अध्यक्ष सत्यप्रकाश के नेतृत्व में रोजगार सेवकों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्य विकास अधिकारी, उप श्रमायुक्त, आयुक्त ग्राम विकास विभाग को सम्बोधित 8 सूत्रीय ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी सदर को सौंपा।
मांग किया कि ग्राम रोजगार सेवकों से एग्री स्टैक डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य न लिया जाय। यदि कार्य लिया जाता है तो 8 सूत्रीय मांगों को पूरा कराया जाय।
ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम रोजगार सेवकों को गुणवत्ता युक्त एंड्रॉयड फोन के साथ सर्वे खत्म होने तक डाटा पैक की व्यवस्था कराई जाय, -पूर्व में किए गए एग्री स्टैक डिजिटल क्रॉप सर्वे का भुगतान कराया जाय, आकस्मिक दुर्घटना व सुरक्षा बीमा की व्यवस्था हो और माह अगस्त 2025 तक का मानदेय भुगतान कराने के साथ ही वर्ष 2021-22 में मिशन अंत्योदय एवं इज ऑफ लिविंग का बकाया परिश्रमिक भुगतान, विधानसभा व लोकसभा के पूर्व में किए गए ड्यूटी का भुगतान , पंचायत बी०एल0 ओ० का बकाया पारिश्रमिक भुगतान कराने के साथ ही गाटे की दूरी एक्यूरेसी 20 मीटर से बढ़कर पूर्व की भाति 150 मी किया जाय।
ज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष अमित किशोर यादव, जिला अध्यक्ष श्याम करन यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष सत्य प्रकाश, सुरेश चन्द्र चौधरी, मोहम्मद इस्माइल, इरशाद अहमद राजवंत वर्मा, मंजू वर्मा, आरती देवी, छाया देवी, नीलम देवी, शैलेन्द्री मिश्रा, रंजू चौहान, परशुराम, राजेंद्र कुमार, मृत्युंजय कुमार, सरिता शुक्ला, शीला यादव, सुनीता यादव के साथ ही अनेक रोजगार सेवक शामिल रहे।