
गोरखपुर। रेलवे प्रशासन ने उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल अंतर्गत गाजियाबाद–टुण्डला रेलखंड पर गाजियाबाद–चिपियाना बुजुर्ग स्टेशनों के बीच स्थित पुल संख्या-228 ए पर इंजीनियरिंग कार्य किए जाने के लिए ब्लॉक घोषित किया है। इस कारण कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया जाएगा।
मार्ग परिवर्तन
05306 आनंद विहार टर्मिनस–छपरा विशेष गाड़ी, जो 22 नवंबर 2025 को चलेगी, को गाजियाबाद–हापुड़–खुर्जा के रास्ते चलाया जाएगा।
15707 कटिहार–अमृतसर एक्सप्रेस, जो 20 नवंबर 2025 को प्रस्थान करेगी, को खुर्जा–मेरठ सिटी–सहारनपुर–अंबाला मार्ग से संचालित किया जाएगा। मार्ग परिवर्तन के चलते इस गाड़ी का ठहराव गाजियाबाद, दिल्ली शाहदरा, दिल्ली, सोनीपत, पानीपत, करनाल और कुरुक्षेत्र स्टेशनों पर नहीं होगा।
02569 दरभंगा–नई दिल्ली विशेष गाड़ी, जो 21 नवंबर 2025 को चलेगी, को बाराबंकी–लखनऊ–मुरादाबाद–गाजियाबाद मार्ग से संचालित किया जाएगा। मार्ग परिवर्तन के चलते इस गाड़ी का ठहराव ऐशबाग और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर नहीं रहेगा।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी संबंधित ट्रेनों की अद्यतन जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।