लखनऊ। भारत के ग्रासरूट खेल परिदृश्य को नई दिशा देने के उद्देश्य से एथराइज़ ने शनिवार को ‘CoachCraft 25’ कार्यक्रम का आयोजन किया। यह आयोजन गोमती नगर स्थित सैवी ग्रैंड में हुआ, जिसमें लखनऊ के 50 से अधिक स्कूलों और अकादमियों से आए 100 से ज्यादा कोचों ने भाग लिया।
कार्यक्रम पूरी तरह स्कूल और अकादमी कोचों को समर्पित था, जो भारत के भविष्य के खिलाड़ियों को तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इसमें पैनल चर्चा, ओपन हाउस इंटरएक्शन और मनोरंजक टीम गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनका उद्देश्य कोचों के बीच संवाद, सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देना था।
एथराइज़ के संस्थापक एवं सीईओ निखिल कुमार ने अपने संबोधन में संगठन के विजन और रोडमैप को साझा करते हुए कहा, “हमारा लक्ष्य स्कूलों और कोचों को सशक्त बनाना है ताकि भारत में खेल प्रतिभाओं के लिए एक मजबूत और विकसित प्रणाली बनाई जा सके। हमारा फोकस स्कूल स्तर से लेकर पेशेवर खेलों तक स्पष्ट प्रगति का रास्ता तैयार करना है।”
कार्यक्रम में एथराइज़ के सलाहकार एवं पूर्व Dentsu और Adobe कार्यकारी होसे लियोन ने फिटनेस को शिक्षा का अभिन्न हिस्सा बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा, “भारत में फिटनेस और खेल के प्रति बढ़ती जागरूकता के साथ अब ब्रांड्स और स्पॉन्सर्स ग्रासरूट स्तर पर खिलाड़ियों को पहचान रहे हैं — यह बदलाव बेहद उत्साहजनक है।”
स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपिस्ट और रिहैबिलिटेशन विशेषज्ञ योगेश शेट्टी ने अपने सत्र में कहा, “खेल में सफलता केवल शारीरिक क्षमता पर नहीं, बल्कि मन और रिकवरी के संतुलन पर भी निर्भर करती है।”
कार्यक्रम के दौरान आयोजित मनोरंजक टीम गतिविधियों ने कोचों के बीच सौहार्द और आपसी समझ को और मजबूत किया।
इस अवसर पर एथराइज़ ने आगामी ‘एथराइज़ चैम्पियनशिप 2025 – लखनऊ’ की घोषणा भी की। यह स्कूल-स्तरीय मल्टी-स्पोर्ट प्रतियोगिता 28 नवम्बर 2025 से शुरू होगी। एथलेटिक्स इवेंट्स 35 PAC महानगर सिंथेटिक ट्रैक पर 28 से 30 नवम्बर तक, जबकि बैडमिंटन और चेस प्रतियोगिताएँ BBD बैडमिंटन अकादमी में 5 से 7 दिसम्बर तक आयोजित की जाएँगी।
कार्यक्रम का समापन प्रेरणादायक माहौल में हुआ, जहाँ उपस्थित कोचों ने भारत के खेल तंत्र को मज़बूत बनाने और युवा खिलाड़ियों को बेहतर अवसर प्रदान करने के अपने संकल्प को दोहराया।
