रिपोर्ट: अभिनव अग्रवाल।
बिजनौर। बढ़ापुर विधानसभा में युवा कांग्रेस की मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें संगठन की मजबूती, युवाओं की समस्याओं और आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव व पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी जी उपस्थित रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए विशाल चौधरी जी ने प्रदेश में बढ़ती बेरोज़गारी, पेपर लीक, अग्निवीर योजना, महिला सुरक्षा, मनरेगा पर हमले और लोकतंत्र से जुड़े अनेक मुद्दों पर गंभीर चिंता व्यक्त की। विशाल चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश का युवा अब भाषण नहीं, बल्कि अपने सवालों के स्पष्ट जवाब चाहता है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि “उत्तर मांगे, उत्तर प्रदेश” अभियान को जनपद बिजनौर की प्रत्येक विधानसभा के हर बूथ, हर गांव और हर मोहल्ले तक ले जाया जाएगा तथा युवाओं, महिलाओं और आम जनता से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को संगठन के माध्यम से मजबूती से उठाया जाएगा। अंत में संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने, नियमित मासिक बैठकों के आयोजन और जनहित के मुद्दों पर निरंतर संघर्ष करने का संकल्प लिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी , जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस ठाकुर गौतम सिसौदिया, जिला प्रभारी अरसलन खान, प्रदेश संगठन सचिव जैद बिन महताब, रामपुर जिलाध्यक्ष मो. आरिफ, विधानसभा अध्यक्ष तहीर ज़हीर (अनस खान), जिला महासचिव दानिश पठान, नगर अध्यक्ष मौ. फैसल सैफी (एडवोकेट), ब्लॉक अध्यक्ष मौ. साजिद सिद्दीकी, वरिष्ठ कांग्रेसी रियासत अंसारी, वरिष्ठ कांग्रेसी ठाकुर उत्तम सिंह , कांग्रेस जिला सचिव ठाकुर दीपक सिंह एवं कांग्रेस नगर अध्यक्ष मौ. अज़ीम अंसारी, मो. इश्तियाक सैफी, अज़ीम अंसारी, शादाब खान, मौ. अबू बक्र, शमीम अहमद, मो. समीर खान, मौ. हमज़ा खान, फैज़ान सैफी, कफील अहमद, शावेज़ अहमद, मौ. कमरूद्दीन सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
