
लखनऊ। थाना सरोजनीनगर क्षेत्र के नादरगंज स्थित श्री राम एग्रो फैक्ट्री (मैदा फैक्ट्री) में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब फैक्ट्री में कार्यरत एक श्रमिक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। घटना बुधवार सुबह करीब 10 बजे की है।
फैक्ट्री के मालिक परमजीत सिंह पुत्र राजिंदर सिंह निवासी फ्लैट नंबर 303, द्वितीय तल, कलार होम अपार्टमेंट, कृष्णानगर ने थाना सरोजनीनगर में सूचना दी कि उनकी फैक्ट्री में काम करने वाला लेबर धर्मेंद्र कुमार पुत्र राजवीर, निवासी ग्राम बिलंदपुर गादीपुर गार्गिया, थाना सिदौली त्रिलोकपुर, जनपद शाहजहांपुर, उम्र लगभग 26 वर्ष, जो फैक्ट्री परिसर में ही रहता था, उसने अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर पंखे में रस्सी के सहारे फांसी लगा ली है।सूचना मिलते ही थाना सरोजनीनगर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची।
पुलिस ने कमरे का दरवाजा खुलवाया तो देखा कि धर्मेंद्र कुमार रस्सी के सहारे पंखे से लटका हुआ है। पुलिस टीम ने शव को नीचे उतरवाया और एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरोजनीनगर भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने मृतक के पिता राजवीर सिंह को फोन के माध्यम से घटना की जानकारी दी है, जो फिलहाल लखनऊ के लिए रवाना हो चुके हैं। प्रारंभिक जांच में किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। आत्महत्या के कारणों का अभी स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है, हालांकि पुलिस ने बताया कि इस मामले में सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है।
घटना के बाद फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा। मृतक के साथियों और सहकर्मियों के अनुसार धर्मेंद्र बीते कुछ दिनों से किसी बात को लेकर परेशान दिखाई दे रहा था। हालांकि उन्होंने स्पष्ट तौर पर किसी कारण की पुष्टि नहीं की। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों के आने के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
थाना प्रभारी सरोजनीनगर ने बताया कि मौके से आवश्यक साक्ष्य जुटा लिए गए हैं और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस इस घटना को गंभीरता से लेकर जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।फिलहाल फैक्ट्री में कामकाज रोक दिया गया है और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।