केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। किसी भी विकास कार्य के शुभारंभ के समय अक्सर विरोधी तत्व सक्रिय हो जाते हैं, लेकिन जब कार्य जनता के सहयोग से प्रारंभ होता है तो उनकी मंशा स्वतः ही विफल हो जाती है। उक्त विचार ग्राम पंचायत चांदीडीहा के ग्राम प्रधान धीरेंद्र चौधरी ने पत्रकार से मिलिए कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए।
उन्होंने बताया कि विकासखंड बघौली के अंतर्गत ग्राम पंचायत चांदीडीहा स्थित भदाह चौराहे पर लंबे समय से जलजमाव की समस्या बनी रहती थी। यह चौराहा मुख्य मार्ग से पंचपोखरी मार्ग को जोड़ता है, जहां आधा दर्जन से अधिक विद्यालय हैं और प्रतिदिन साइकिल, मोटरसाइकिल, चारपहिया एवं भारी वाहनों का आवागमन होता रहता है। जलनिकासी की समस्या के समाधान के लिए चौराहे के बीचों-बीच स्थित दुकानों से होकर नाले के निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया गया है।
प्रधान ने बताया कि इसके पूर्व भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले ग्राम पंचायत भवन पर विशाल धरना हुआ था, जिसमें जलनिकासी का मुद्दा भी प्रमुख रूप से उठाया गया था। इसके बाद तहसील प्रशासन के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया और मौखिक निर्देश दिए। उनके निर्देशों के क्रम में ग्राम पंचायत निधि से चौराहे से दक्षिण दिशा में होकर राज ग्लोबल से एनएच-28 को जोड़ने वाली सड़क की पटरी पर नाले का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया।
श्री चौधरी ने कहा कि कुछ विरोधियों द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार कर कार्य में अवरोध डालने का प्रयास किया गया, लेकिन जनता के सहयोग से विरोधियों की सभी कोशिशें विफल हो गईं। आज नाले का निर्माण अंतिम चरण में है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जनहित के किसी भी मुद्दे के समाधान के लिए वे सदैव तत्पर रहते हैं और जनता का निरंतर सहयोग उन्हें मिलता है। सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ चलाए जा रहे दुष्प्रचार से विकास कार्य प्रभावित नहीं हुए हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नाले का कार्य पूर्ण होने के बाद वही विरोधी भी प्रसन्न होंगे और समर्थक बन जाएंगे।
