•“बोहरा ग्रामीण विकास निधि लिमिटेड” अधिक ब्याज का लालच देकर लाखों की ठगी में लिप्त।
कोटद्वार(उत्तराखंड)। उत्तराखंड पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी वित्तीय कंपनी “बोहरा ग्रामीण विकास निधि लिमिटेड” का भंडाफोड़ कर दिया है। यह कंपनी आरडी और एफडी पर अधिक ब्याज देने का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपये हड़प रही थी। पुलिस के अनुसार कंपनी को जनता से धन जमा कराने का कोई वैध अनुमति-पत्र या लाइसेंस प्राप्त नहीं था, बावजूद इसके लंबे समय से भोली-भाली जनता को ठगा जा रहा था।
मामले की वादिनी ने शिकायत में बताया कि उसने कंपनी में ₹36,500 जमा किए, लेकिन परिपक्वता अवधि के बाद भी पैसे वापस नहीं दिए गए। शिकायत की जांच में कंपनी की ठगी का पूरा खेल सामने आया।
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी दिलीप सिंह बोहरा को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया। कंपनी से जुड़े अन्य आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए टीमें दबिश दे रही हैं।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिना वैध अनुमोदन के जनता से आरडी/एफडी के नाम पर पैसा जमा करना अपराध है, और ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। आमजन से अपील की गई है कि किसी भी संस्था में निवेश करने से पहले कंपनी की वैधता अवश्य जांचें।
