रिपोर्ट : अभिनव अग्रवाल।
किरतपुर। अग्रवाल महिला सभा व अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन (महिला इकाई)के संयुक्त तत्वाधान में नूतन नववर्ष की पूर्व संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम व पारिवारिक सहभोज का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अग्रवाल धर्मशाला किरतपुर में सम्पन्न हुआ।


कार्यक्रम का शुभारंभ महिला सशक्तिकरण के तहत मुख्य अतिथि सब इंस्पेक्टर उपासना द्वारा अग्रसेन महाराज की प्रतिमा के समक्ष
दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जनपद बिजनौर की महिला जिला अध्यक्ष रितु अग्रवाल व अग्रवाल महिला सभा किरतपुर की अध्यक्ष मीना अग्रवाल ने सभी को नूतन नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर बच्चों और महिलाओं द्वारा बहुत सुंदर विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। सभी मेंबर्स और उनके परिजनों ने इस सुनहरी शाम का भरपूर आनंद उठाया।
जिलाध्यक्ष रितु अग्रवाल ने बताया आज का कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण पर आधारित है।जिससे महिलाओं को आत्मनिर्भर व आगे आने की प्रेरणा मिल सके।
कार्यक्रम में नए मेंबर्स व उनके परिजनों का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बबिता अग्रवाल, रेणुका गोयल, कृति अग्रवाल, अनु, मोनिका, गीता, ऋतु, कुमकुम अग्रवाल,नैंसी व अन्य सभी मेंबर्स का भरपूर सहयोग रहा।
