
मेरठ। नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में गुरुवार को उस समय हंगामा मच गया जब एक महिला ने अपने पति को प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। पति को प्रेमिका के साथ देखकर महिला ने जमकर हंगामा किया और प्रेमिका की पिटाई भी कर दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, शास्त्रीनगर निवासी शहजाद की शादी शायमा से 16 साल पहले हुई थी और दोनों की दो बेटियां हैं। हाल ही में शहजाद का एक हिंदू युवती के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। संदेह होने पर गुरुवार को शायमा ने अपने जीजा के साथ पति का पीछा किया और रामबाग कॉलोनी में किराए के मकान में उसे प्रेमिका के साथ पकड़ लिया।
पति को प्रेमिका के साथ देखकर शायमा का गुस्सा फूट पड़ा और उसने प्रेमिका की पिटाई शुरू कर दी। शहजाद जब प्रेमिका को बचाने लगा, तो शायमा ने उसके साथ भी हाथापाई की। मौके पर काफी भीड़ जुट गई।
पुलिस ने शहजाद को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शायमा ने पति और प्रेमिका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
शायमा का कहना है कि उनकी लव मैरिज 2016 में हुई थी और शहजाद पिछले तीन महीनों से प्रेमिका के साथ रह रहा था। कुछ दिन पहले परिजनों द्वारा पंचायत कर शहजाद को चेतावनी भी दी गई थी, बावजूद इसके वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। थाने में भी दोनों पक्षों के बीच जमकर बहस हुई, वहीं प्रेमिका ने शहजाद के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही।