के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। उप निदेशक कृषि डॉ0 राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में आज सभी तहसीलों में उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार द्वारा राजस्व लेखपालों को फार्मर रजिस्ट्री अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए गए, इसके साथ ही अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण कर अभियान के दौरान आने वाली समस्याओं का समाधान करने के भी निर्देश दिए गए।

उक्त के क्रम में उप कृषि निदेशक द्वारा विकासखंड बघौली के ग्राम जंगल कला के किसानों को सम्राट जन सुविधा केंद्र बघौली में बुलाकर उनका फॉर्मर रजिस्ट्री कराया गया। नाम मिसमैच की समस्या हेतु किसानों को तहसील में संबंधित लेखपाल को आवेदन करने हेतु अवगत कराया गया एवं जिनके अप्रूवल लंबित है उसे भी पूर्ण करने हेतु तहसीलदार खलीलाबाद को अवगत कराया गया। ग्राम नाऊडाड़ विकासखंड बघौली में किसानों का फॉर्मर रजिस्ट्री करवाया गया।
उप कृषि निदेशक द्वारा गांव के संबंधित कर्मचारी एवं जन सुविधा केंद्र से वार्ता की गई एवं उनकी समस्याओं का समाधान किया गया।
