संत कबीर नगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
किसान दिवस में उपस्थित किसान एवं अधिकारियों का स्वागत करते हुए उप कृषि निदेशक द्वारा पिछले माह में किसानों द्वारा बताई गई समस्याओं के अनुपालन पर चर्चा करते हुए अवगत कराया गया कि वर्तमान समय में गन्ना खरीद सही ढंग से चल रही है एवं किसी भी केन्द्र पर जाम की समस्या नहीं है।
डीसीओ ने अवगत कराया की केंद्र पर समस्त सुविधाएं बरकरार हैं एवं सभी क्रय केदो पर नियमित रूप से विभाग के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण चल रहा है एवं खरीद सुचारू रूप से चल रही है एवं किसान संतुष्ट है।
धान खरीद के संदर्भ में डिप्टी आरएमओ द्वारा अवगत कराया गया की समस्त खरीद केदो द्वारा लक्ष्य की पूर्ति कर ली गई है एवं इस जनपद को अतिरिक्त 50000 कुंटल धान खरीद का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके क्रम में हर केन्द्रों पर खरीद जारी है। किसान अपनी स्वेच्छा अनुसार पंजीकरण के सापेक्ष अपने धान को तौल करा सकता है एवं किसी भी धान क्रय केंद्र पर अब एक से दो दिन की ही वेटिंग है।
मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा इफ्को से जानकारी मांगी गई कि ड्रोन का छिड़काव कहां और कितने किसानो के यहाँ किया गया है। इस पर इफको के क्षेत्र अधिकारी ने अवगत कराया कि कल 150 एकड़ में ड्रोन यूरिया का छिडकाव हुआ है परंतु किसानों का आंकड़ा उपलब्ध नहीं है।
उनके द्वारा यह भी बताया क्या की जनपद में जो ड्रोन दीदी नामित है। वह इस कार्य हेतु बहुत इच्छुक नहीं है। इस प्रकरण पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए इफको को निर्देश दिया गया कि ड्रोन द्वारा छिड़काव का कड़ाई से पालन किया जाए एवं जो ड्रोन दीदी इच्छुक नहीं है उसके स्थान पर किसी दूसरे का चयन कर उन्हें यह जिम्मेदारी दी जाए।
नलकूप विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि जो नलकूप संख्या 194, 198, 363 बंद है उन्हें चालू कर दिया गया है जिसमें बालूशासन करेली और भैंसा वर्तमान स्थिति में चलित अवस्था में है।
इसी क्रम में श्याम मोहन यादव, ग्राम नैना झाला द्वारा अवगत कराया गया कि उनके खेत के बगल में सरकारी ट्यूबवेल है, ट्यूबवेल चलती हुई स्थिति में है परंतु उसके सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं होने की वजह से उसका दुरुपयोग किया जाता है जिसकी वजह से पानी फैल जाता है और वहां खेती नहीं हो पा रही है।
इस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा तुरंत नलकूप विभाग को निर्देश दिया गया की समस्त कमांड एरिया का रोस्टर निर्धारित कर पानी देने हेतु दिनांक तय कर लिया जाए इस रोस्टर के हिसाब से पानी दिया जाए जिसकी जानकारी कृषकों को समय-समय से दी गई।
कृषक नेता श्री ब्रह्मादीन चौधरी द्वारा अवगत कराया गया कि विकासखंड से सेमारियावा में बुधाकला में जो हॉस्पिटल (पी एच सी ) है वहां पर डॉक्टर सप्ताह में तीन दिन बैठते हैं| उनके बैठने पर लगभग 200 से लेकर 250 तक मरीजों की भीड़ लग जाती है परंतु वहां स्टाफ की कमी होने की वजह से वहां का संचालन ढंग से नहीं हो पता है| उनके द्वारा अनुरोध किया गया कि इस केंद्र पर स्टाफ बढ़ाया जाए| इस क्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया की मुख्य चिकित्साधिकारी से वार्ता कर वहां समाधान कराया जाएगा।
विद्युत विभाग की समस्या के बारे में अवगत कराते हुए ग्राम चंदीदीह विकासखंड बघौली के कृषक सूर्यवंश चौधरी ने अवगत कराया कि बिल के समायोजन में बहुत समस्या आ रही है एवं कृषकों को समायोजन का लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा है. इस क्रम में उन्होंने अवगत कराया की छूट हेतु संबंधित अधिकारी से संपर्क करने पर उन्हें गलत जानकारी दी जाती है एवं कोई भी लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है।
इस क्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने एसडीओ विद्युत को निर्देश दिया कि तत्काल संबंधित से बात कर इस प्रकरण पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए कि किसानों को गलत जानकारी क्यों दी जा रही है एवं उसका समाधान कराया जाए साथ ही एक कृषक द्वारा अवगत कराया गया कि उसके छप्पर के ऊपर से हाई वोल्टेज लाइन गुजरा हुआ है अब उसे छप्पर की जगह पक्की मकान बन रही है लेकिन हाई वोल्टेज लाइन हटाने के लिए विभाग आनाकानी कर रहा है जिस पर एसडीओ ने अवगत कराया कि हाई वोल्टेज लाइन हटने के लिए कृषक को स्वयं अपना भुगतान देना पड़ता है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि एस्टीमेट बनाकर किसान को दिया जाए एवं हाई वोल्टेज लाइन को शीघ्र ही हटा दिया जाए।
किसान दिवस में समस्त जनपद स्तरीय विद्युत विभाग के अधिकारियों के उपस्थित नहीं होने पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्ति गई एवं निर्देशित किया गया कि हर बार बैठक में अधिशासी अभियंता विद्युत मेहदावल एवं खलीलाबाद अनिवार्य रूप से उपस्थित होंगे एवं किसानों द्वारा किए गए शिकायत जिसमें प्रोविजनल बिल में सारी गड़बड़ी है उसको ठीक करके किसानों को सही बिल के बारे में अवगत कराएँगे | साथ ही जिन किसानो का लोड अपने आप विभाग द्वारा बढ़ जा रहा है उसे किसान के बिना पूछे बिना अवगत कारण उसके विद्युत की क्षमता ना बढ़ाया जाए |
इसी क्रम में कृषकों ने शिकायत किया कि रेलवे ने 130 फीट की जमीन का मुआवजा देकर 133 फीट या कहीं-कहीं उससे ज्यादा जमीन का कब्जा किया है जिसका मुआवजा उन्हें प्राप्त नहीं हो पा रहा है ऐसी स्थिति में या तो उन्हें 130 फीट से ज्यादा की गई हुई कब्जा जमीन का मुआवजा दिया जाए या जितने भी पोल लगे हैं उनको निर्धारित सीमा में कर लिया जाए। इस क्रम में सीडीओ द्वारा निर्देशित किया गया कि जितने लोगों की जमीन रेलवे द्वारा ज्यादा ली गई है वह अपना आवेदन जिलाधिकारी कार्यालय में अपर जिलाधिकारी को दे दें वहां से समस्या का निस्तारण कर दिया जाएगा।
बैठक में जिला उद्यान अधिकारी द्वारा उद्यान विभाग द्वारा चलाई गई समस्त योजनाओं का विस्तार पूर्वक उल्लेख किया गया एवं किसानों से अनुरोध किया गया कि उद्यान विभाग के पास इसका हर प्रकार की सब्जियों के बीज उपलब्ध है जिन्हें एक निर्धारित दर देकर प्राप्त किया जा सकता है।
इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर सर्वेश कुमार यादव, जिला उद्यान अधिकारी समुद्रगुप्त मल्ल, प्रगतिशील किसान सुरेंद्र राय सहित जनपद स्तरीय अधिकारी, किसान बंधु आदि उपस्थित रहे।
