
•पशुओं में लंपी वायरस नियंत्रण व उपचार की मांग, 13 हजार टीके लगाए जा चुके।
•उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता, किसानों से अनावश्यक भंडारण न करने की अपील।
•एमएसएमई, ओडीओपी और युवा कल्याण योजना की दी गई जानकारी।
•प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में अब तक 273 किसानों का पंजीकरण।
•बरसात के बाद सड़क किनारे झाड़ियों तक की कटाई होगी: लोक निर्माण विभाग
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। जिलाधिकारी आलोक कुमार के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे। किसान दिवस में विकासखंड नाथनगर, सेमरियांवा एवं बघौली के पशुपालकों द्वारा पशुओं में लंबी वायरस की समस्या का निस्तारण करने की मांग की गई। जनपद में इसके नियंत्रण के लिए जो तक उपलब्ध है उससे किसानों को टीकाकरण एवं इस बीमारी के उपचार की मांग की गई।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में 15000 टीका लगाए जाने के लिए आया था जिसमें से 13000 लगाया जा चुके हैं। उपायुक्त उद्योग विभाग द्वारा जनपद में उद्योग विकास के लिए चलाई जाने वाली योजना एमएसएमई, एक जनपद एक उत्पाद एवं मुख्यमंत्री युवा कल्याण योजना के संबंध में जानकारी दी गई और उद्यमी किसानों से अनुरोध किया कि वह खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में उद्योग लगाने की पहल करें।
किसानों द्वारा जनपद में यूरिया डीएपी उर्वरक की उपलब्धता एवं नियमित रूप से समितियां एवं प्राइवेट दुकानदारों के माध्यम से वितरण कराए जाने की मांग की गई।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता को निर्देशित किया गया कि सभी समितियां का खुलने का समय एवं दिवस निर्धारित कर उर्वरक वितरण करना सुनिश्चित करें। जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में 22747 मैट्रिक टन लक्ष्य के सापेक्ष 28000 मैट्रिक टन से अधिक मात्रा में उपलब्ध है, डीएपी 4485 मेट्रिक टन के सापेक्ष 4803 मेट्रिक टन उपलब्ध है इसी प्रकार सिंगल सुपर फास्फेट 6909 मेट्रिक टन के सापेक्ष 10780 मेट्रिक टन उपलब्ध है। जनपद में उर्वरक वितरण हेतु किसानों से अनुरोध है कि अपनी जोत बही के अनुसार फसल में संस्तुत मात्रा के अनुरूप ही उर्वरक का कार्य करें, किसी प्रकार के उर्वरक की कमी नहीं है, अनावश्यक भंडारण करने से बचे, आगामी रबी सीजन के लिए भी तैयारी कर ली गई है, किसी प्रकार के उर्वरक की कमी नहीं होगी। किसानों द्वारा सड़क के किनारे लग रही झाड़ियां के कारण होने वाले एक्सीडेंट की निजात के लिए झाड़ियां की कटाई की मांग की गई।
अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया की बरसात समाप्ति के उपरांत यह कार्य कराया जाएगा। परियोजना अधिकारी नोएडा के द्वारा बताया गया कि जनपद में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना अंतर्गत सोलर रूफ टॉप अनुदान पर लगाया जा रहा है जिसमें 1 किलोवाट के संयंत्र पर 45000 रु, 3 किलोवाट पर 108000 एवं 2 किलोवाट के संयंत्र पर 90 हजार अनुदान की धनराशि दी जा रही है। इसके लिए लाभार्थी को ऑनलाइन पंजीकरण किए जाने की आवश्यकता है जिसमें 06 माह का बिजली बिल, बैंक खाता एवं बिजली लोड के अनुसार पंजीकरण किया जाना है। अब तक जनपद में 273 लाभार्थियों का पंजीकरण किया जा चुका है।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक डा0 राकेश कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग राज कुमार शर्मा, जिला कृषि अधिकारी डा0 सर्वेश कुमार यादव, जिला उद्यान अधिकारी समुद्रगुप्त मल्ल, प्रगतिशील किसान सुरेन्द्र राय सहित जनपद के सम्मानित किसान बन्धु आदि उपस्थित रहे।