
बस्ती। विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत सदर ब्लाक के ग्राम सभा चिलवानिया में बुद्धवार को जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में किसानों को उन्नत एवं नवीन कृषि तकनीक से अवगत कराना है, जिससे किसानो के उत्पादन क्षमता में वृद्धि हो सके।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष गो सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश महेश शुक्ला ने प्रधानमंत्री मोदी के सपनो को पूरा करने हेतु भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई तमाम सरकारी योजनाओं के बारे में बताया, जिससे देश प्रगति के मार्ग पर अग्रसर हो सके।
कार्यक्रम में किसानों ने भी उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए अपने अनुभव को साझा किया और कृषि विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों से खेती संबंधी समस्याओं के समाधान को प्राप्त किया।
इस मौके पर उपनिदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. राजमंगल चौधरी ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी दिलीप चौधरी तथा बस्ती सदर के अन्य ग्राम विकास विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहें।