
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन की सूचना आज दिनांक 07 जनवरी 2025 को अन्तिम प्रकाशन कराये जाने के निर्देश दिये गये।
उक्त निर्देश के क्रम में जनपद में अवस्थित 312 मेंहदावल, 313-खलीलाबाद तथा 314-धनघटा (अ०जा०) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से प्राप्त सूचना के अनुसार हिन्दी भाषा एवं 313-खलीलाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की ऊर्दू भाषा में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन आज दिनांक 07 जनवरी 2025 को समस्त मतदेय स्थलों पर कर दिया गया है।
इसी क्रम में उन्होंने बताया कि अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर सर्विस मतदाताओं से संबंधित निर्वाचक नामावलियों के अन्तिम भाग के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अन्तिम प्रकाशन हेतु निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा अपने-अपने लॉगिन से सर्विस मतदाता सूची डाउनलोड कर प्रकाशित कराने हेतु अपेक्षा की गयी है। जनपद में अवस्थित 312-मेंहदावल, 313-खलीलाबाद तथा 314-धनघटा (अ०जा०) के सर्विस मतदाताओं से संबंधित निर्वाचक नामावलियों के अंतिम भाग की सूची का आज दिनांक 07 जनवरी 2025 को अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है।