प्रयागराज। माघ मेले के सेक्टर 4 में बुधवार को फिर आग लग गई है। यह आग झूंसी इलाके में लगी है। आग लगने के कारण अफरातफरी का माहौल रहा। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पायीं। मंगलवार को भी झूंसी क्षेत्र के सेक्टर पांच में भी आग लगी थी। बताया जाता है कि बुधवार को तुलसी मार्ग पर आग लगी है। शार्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को माघ मेला क्षेत्र के सेक्टर–04, थाना कल्पवासी अंतर्गत बड़े–छोटे ब्रह्म महाराज आश्रम में शाम 06:01 बजे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीमें तत्काल सक्रिय की गईं तथा 02 मिनट के भीतर कुल 08 छोटे-बड़े फायर वाहन घटनास्थल पर पहुँच गए।
अग्निकांड में संबंधित संस्था के 02 महाराजा टेंट एवं 03 स्विस कॉटेज जल गए। इसके अतिरिक्त, समीप स्थित प्रकाश चंद्र मिश्रा की संस्था का एक ईपी टेंट भी आग की चपेट में आ गया।
फायर सर्विस की त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई से आग पर पूर्णतः नियंत्रण पा लिया गया। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई तथा स्थिति पूर्णतः सामान्य है। आग लगने के कारणों की जाँच की जा रही है।
