
हरिद्वार से शैलेंद्र कुमार की रिपोर्ट।
हरिद्वार ( उत्तराखंड )। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में तीन मंजिला फ्लैट में लगी आग, आग से बचने के लिए एक व्यक्ति नीचे कूद गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। पत्नी और बच्चों ने भाग कर बचाई जान। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया। जांच में सामने आया कि हीटर से बेड की प्लाई में आग लगी और फैलती चली गई।
पुलिस के अनुसार, बुधवार रात करीब ढाई बजे कंट्रोल रूम से पुलिस को सूचना मिली कि नक्षत्र वाटिका निकट रानीपुर झाल भूमानंद अस्पताल के पीछे एक कॉलोनी में बने तीन मंजिलें फ्लैट में आग लग गई है और एक व्यक्ति नीचे कूद गया। सूचना पर कोतवाल प्रदीप बिष्ट को टीम के साथ मौके पर भेजा गया।
दमकल विभाग की टीम भी पहुंच गई और आग पर काबू पाया। नीचे कूदने से घायल मानवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ़ सोनू सिंह (36) पुत्र श्यामवीर सिंह निवासी नक्षत्र वाटिका फ्लैट नंबर 57 निकट रानीपुर झाल को अस्पताल में भिजवाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत्त घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम करने पर पता चला कि उस व्यक्ति की कमर, सीने, कुल्हे एवं अन्य जगहों की हड्डी फैक्चर हो गई थी।
कोतवाली प्रभारी प्रदीप विष्ट ने बताया कि पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।