गाजियाबाद/प्रयागराज। गाजियाबाद में जिला जज और वकीलों के बीच मंगलवार को हुए विवाद हो लेकर उत्तर प्रदेश बार काउंसिल ने एक जाँच समिति का गठन किया है। देखें जारी प्रेस विज्ञप्ति –
बता दें कि मंगलवार को गाजियाबाद जिला कोर्ट में एक केस की सुनवाई को लेकर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता नाहर सिंह यादव व जिला जज अनिल कुमार के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद वकीलों ने विरोध करना शुरू कर दिया। जिसके बाद जजों ने पुलिस बुला ली। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। जिससे कई वकील चोटिल हो गए।