संत कबीर नगर: जनपद में कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए खलीलाबाद नगर पालिका द्वारा नगर क्षेत्र में आमजन को राहत पहुंचाने के लिए जगह-जगह अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। नगर पालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल के निर्देश पर गली-मोहल्लों एवं सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाए जा रहे हैं, जिससे लोगों को ठंड से बचाव में सहायता मिल सके।






नगर पालिका अध्यक्ष जगत जायसवाल ने कहा कि “जान है तो जहान है” के सिद्धांत को ध्यान में रखते हुए नगर क्षेत्र में अलाव की समुचित व्यवस्था कराई गई है, ताकि आम जनमानस विशेषकर गरीब, असहाय और राहगीरों को ठंड से राहत मिल सके। उन्होंने बताया कि शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए आग जलाने के लिए पर्याप्त ईंधन की व्यवस्था भी की गई है।
मा० अध्यक्ष ने कहा कि नगर पालिका का प्रयास है कि नागरिक ठंड से सुरक्षित रहते हुए अपनी दैनिक दिनचर्या सुचारू रूप से संचालित कर सकें। नगर पालिका की इस पहल से क्षेत्रवासियों ने राहत महसूस की है और व्यवस्था की सराहना की है।
