
गोरखपुर। परिचालनिक सुगमता हेतु मूलभूत ढ़ाँचे में विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर जं.-डोमिनगढ़ (04 किमी.) तीसरी लाइन की कमीशनिंग तथा गोरखपुर-नकहा जंगल (05 किमी.) दोहरीकरण की कमीशनिंग हेतु 22 सितम्बर, 2025 को प्री-इण्टरलॉक एवं 23 से 26 सितम्बर, 2025 तक नान इण्टरलॉक कार्य हेतु ब्लाक दिये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा। नान इण्टरलॉक कार्य के उपरान्त 26 सितम्बर, 2025 को रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया जायेगा।
इस कार्य के पूर्ण होने से डोमिनगढ़ में होने वाले टेªनों के विलम्बन में कमी आयेगी। दशहरा, दीपावली एवं छठ पूजा के पूर्व इस कार्य के पूर्ण होने से आगामी त्यौहारों में ज्यादा विशेष गाड़ियों का संचलन सम्भव होगा।
तीसरी लाइन के निर्माण एवं दोहरीकरण से लाइन क्षमता में वृद्धि होगी एवं मांग के अनुरूप गाड़ियाँ अधिक संख्या में तीव्र गति से चलाई जा सकेंगी। यात्री गाड़ियों का संचलन और अधिक सुचारू रूप से होगा, समय पालन में सुधार होगा। इसके साथ ही इस रेल खंड पर चलने वाली मालगाड़ियों के संचलन समय में भी कमी आयेगी।
निरस्तीकरण-
- थावे से 19 से 27 सितम्बर,2025 तक चलने वाली 75105 थावे-नकहा जंगल डेमू गाड़ी तथा नकहा जंगल से 22 से 30 सितम्बर,2025 तक चलने वाली 75106 नकहा जंगल-थावे डेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।
- गोण्डा/बहराइच से 20 से 28 सितम्बर,2025 तक चलने वाली 75111/75112 गोण्डा-बहराइच-गोण्डा डेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।
- बढ़नी/नरकटियागंज से 20 से 28 सितम्बर,2025 तक चलने वाली 55040/55095 बढ़नी-नरकटियागंज-गोरखपुर कैण्ट सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 21 से 27 सितम्बर,2025 तक चलने वाली 12555 गोरखपुर-बठिण्डा एक्सप्रेस तथा बठिण्डा से 22 से 28 सितम्बर,2025 तक चलने वाली 12556 बठिण्डा-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 21 से 28 सितम्बर,2025 को चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 25 से 29 सितम्बर, 2025 तक चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- अमृतसर से 21 सितम्बर,2025 को चलने वाली 22424 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस तथा गोरखपुर से 22 सितम्बर,2025 को चलने वाली 22423 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- नकहा जंगल से 21 से 29 सितम्बर,2025 तक चलने वाली 75115 नौतनवा-नकहा जंगल डेमू तथा नौतनवा से 22 से 30 सितम्बर,2025 तक चलने वाली 75116 नौतनवा-गोरखपुर डेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर कैण्ट/थावे से 21 से 29 सितम्बर,2025 तक चलने वाली 55036/55037 गोरखपुर कैण्ट-सीवान-थावे सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
- थावे/सीवान से 21 से 29 सितम्बर,2025 तक चलने वाली 55038/55035 थावे-सीवान-गोरखपुर कैण्ट सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर कैण्ट से 21 से 29 सितम्बर,2025 तक चलने वाली 55098 गोरखपुर कैण्ट-नरकटियागंज गाड़ी निरस्त रहेगी।
- नरकटियागंज से 22 से 30 सितम्बर,2025 तक चलने वाली 55047 नरकटियागंज-गोरखपुर कैण्ट गाड़ी निरस्त रहेगी।
- बढ़नी से 21 से 28 सितम्बर,2025 तक चलने वाली 55074 बढ़नी-गोरखपुर सवारी गाड़ी तथा गोरखपुर से 23 सितम्बर से 01 अक्टूबर,2025 तक चलने वाली 55073 गोरखपुर-बढ़नी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
- छपरा/गोरखपुर से 21 से 28 सितम्बर,2025 तक चलने वाली 55055/55056 छपरा-गोरखपुर-छपरा सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
- मुजफ्फरपुर/प्रयागराज जं. से 22 एवं 24 सितम्बर,2025 को चलने वाली 12537/12538 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज जं.-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 22 सितम्बर,2025 को चलने वाली 12587 गोरखपुर-जम्मू .तवी एक्सप्रेस तथा जम्मूतवी से 27 सितम्बर,2025 को चलने वाली 12588 जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 22, 23 एवं 25 सितम्बर,2025 को चलने वाली 12595 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस तथा आनन्द विहार टर्मिनस से 23, 24 एवं 26 सितम्बर,2025 को चलने वाली 12596 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- आनन्द विहार टर्मिनस से 22 एवं 24 सितम्बर,2025 को चलने वाली 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस तथा बापूधाम मोतिहारी से 23 एवं 25 सितम्बर,2025 को चलने वाली 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 22, 23, 25 एवं 26 सितम्बर,2025 को चलने वाली 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस तथा पनवेल से 23, 24, 26, 27 सितम्बर,2025 को चलने वाली 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोमती नगर से 22 सितम्बर,2025 को चलने वाली 15078 गोमती नगर-कामाख्या एक्सप्रेस तथा कामाख्या से 23 सितम्बर,2025 को चलने वाली 15077 कामाख्या-गोमती नगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर/गोमती नगर से 22 से 27 सितम्बर,2025 तक चलने वाली 15081/15082 गोरखपुर-गोमती नगर-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- वाराणसी सिटी से 22 से 26 सितम्बर,2025 तक चलने वाली 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस तथा गोरखपुर से 23 से 27 सितम्बर,2025 तक चलने वाली 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- कटिहार से 22 एवं 25 सितम्बर,2025 को चलने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस तथा दिल्ली से 23 एवं 26 सितम्बर,2025 को चलने वाली 15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 22 सितम्बर,2025 को चलने वाली 22533 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस तथा यशवन्तपुर से 24 सितम्बर,2025 को चलने वाली 22534 यशवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- रक्सौल से 22 से 27 सितम्बर,2025 तक चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस तथा आनन्द विहार टर्मिनस से 23 से 28 सितम्बर,2025 तक चलने वाली 15274 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- नरकटियागंज/गोरखपुर कैण्ट से 22 से 30 सितम्बर,2025 तक चलने वाली 55097/55048 नरकटियागंज-गोरखपुर कैण्ट-नरकटियागंज सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 22 से 27 सितम्बर,2025 तक चलने वाली 55031 गोरखपुर-गोण्डा सवारी गाड़ी तथा गोण्डा से 22 से 29 सितम्बर,2025 तक चलने वाली 55032 गोण्डा-गोरखपुर सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
- गोण्डा से 22 से 30 सितम्बर,2025 तक चलने वाली 55094 गोण्डा-गोरखपुर सवारी गाड़ी तथा गोरखपुर से 22 से 29 सितम्बर,2025 तक चलने वाली 55093 गोरखपुर-गोण्डा सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
- छपरा से 22 एवं 25 सितम्बर,2025 को चलने वाली 05305 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी तथा आनन्द विहार टर्मिनस से 24 एवं 27 सितम्बर,2025 को चलने वाली 05306 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर/बहराइच से 23 से 27 सितम्बर,2025 तक चलने वाली 05131/05132 गोरखपुर-बहराइच-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
- जम्मूतवी से 23 सितम्बर,2025 को चलने वाली 15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस तथा भागलपुर से 25 सितम्बर,2025 को चलने वाली 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 23 सितम्बर,2025 को चलने वाली 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी तथा छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनस से 24 सितम्बर,2025 को चलने वाली 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 23 से 27 सितम्बर,2025 तक चलने वाली 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस निरस्त रहेगी तथा कानपुर अनवरगंज से 24 से 28 सितम्बर,2025 तक चलने वाली 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 23 से 27 सितम्बर,2025 तक चलने वाली 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनस 23 से 30 सितम्बर,2025 को चलने वाली 22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 23 से 27 सितम्बर,2025 को चलने वाली 15028 गोरखपुर-सम्भलपुर एक्सप्रेस तथा सम्भलपुर से 25 से 29 सितम्बर,2025 तक चलने वाली 15027 सम्भलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- लखनऊ जं. से 23 से 27 सितम्बर,2025 को चलने वाली 15032 लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस तथा गोरखपुर से 24 से 28 सितम्बर,2025 तक चलने वाली 15031 गोरखपुर-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 23 एवं 26 सितम्बर,2025 को चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी तथा कोलकाता से 25 एवं 27 सितम्बर,2025 को चलने वाली 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- मऊ से 23 सितम्बर,2025 को चलने वाली 15025 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस तथा आनन्द विहार टर्मिनस से 26 सितम्बर,2025 को चलने वाली 15026 आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- पाटलिपुत्र/गोरखपुर से 23 से 29 सितम्बर,2025 तक चलने वाली 15079/15080 पाटलिपुत्र-गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर/प्रयागराज जं. से 23 से 26 सितम्बर,2025 तक चलने वाली 22549/22550 गोरखपुर-प्रयागराज जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- छपरा से 23 सितम्बर,2025 को चलने वाली 22583 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 25 सितम्बर,2025 को चलने वाली 22584 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- पाटलिपुत्र/गोरखपुर से 23 से 26 सितम्बर,2025 तक चलने वाली 26501/26502 पाटलिपुत्र-गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- भटनी/अयोध्या धाम जं. से 23 से 27 सितम्बर,2025 तक चलने वाली 65115/65116 भटनी-अयोध्या धाम जं.-भटनी मेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।
- नरकटियागंज/गोरखपुर कैण्ट से 23 सितम्बर से 01 अक्टूबर,2025 तक चलने वाली 55039/55096 नरकटियागंज-बढ़नी-गोरखपुर कैण्ट-नरकटियागंज सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
- अमृतसर से 24 सितम्बर,2025 को चलने वाली 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुडी विशेष गाड़ी तथा न्यू जलपाईगुडी से 26 सितम्बर,2025 को चलने वाली 04653 न्यू जलपाईगुडी-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
- सहरसा से 24 सितम्बर,2025 को चलने वाली 15529 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस तथा आनन्द विहार टर्मिनस से 25 सितम्बर,2025 को चलने वाली 15530 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- दुर्ग से 24 सितम्बर,2025 को चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस तथा नौतनवा से 26 सितम्बर,2025 को चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 24, 26 एवं 27 सितम्बर,2025 को चलने वाली 12571 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस तथा आनन्द विहार टर्मिनस से 25, 27 एवं 28 सितम्बर,2025 को चलने वाली 12572 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 24 एवं 26 सितम्बर,2025 को चलने वाली 15005 गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस तथा देहरादून से 25 एवं 30 सितम्बर,2025 को चलने वाली 15006 देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- कोलकाता से 24 एवं 28 सितम्बर,2025 को चलने वाली 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस तथा गोरखपुर से 24 एवं 27 सितम्बर,2025 को चलने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी
- आनन्द विहार टर्मिनस से 24 सितम्बर,2025 को चलने वाली 15058 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस तथा गोरखपुर से 25 सितम्बर,2025 को चलने वाली 15057 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 24 सितम्बर,2025 को चलने वाली 15067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस तथा बान्द्रा टर्मिनस से 26 सितम्बर,2025 को चलने वाली 15068 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 25 एवं 26 सितम्बर,2025 को चलने वाली 12511 गोरखपुर-तिरूवनंतपुरम् उत्तर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी तथा तिरूवनंतपुरम् उत्तर से 28 एवं 30 सितम्बर,2025 को चलने वाली 12512 तिरूवनंतपुरम् उत्तर-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 25 सितम्बर,2025 को चलने वाली 15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस तथा पुणे से 27 सितम्बर,2025 को चलने वाली 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 25 सितम्बर,2025 को चलने वाली 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस तथा ओखा से 28 सितम्बर,2025 को चलने वाली 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 25 सितम्बर,2025 को चलने वाली 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस तथा कोलकाता से 26 सितम्बर,2025 को चलने वाली 15051 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- बरौनी से 25 सितम्बर,2025 को चलने वाली 15203 बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस तथा लखनऊ जं. से 26 सितम्बर,2025 को चलने वाली 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- दुर्ग से 25 सितम्बर,2025 को चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस तथा नौतनवा से 27 सितम्बर,2025 को चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- पाटलिपुत्र/गोरखपुर से 26 एवं 27 सितम्बर,2025 को चलने वाली 15033/15034 पाटलिपुत्र-गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोमती नगर से 26 सितम्बर,2025 को चलने वाली 15090 गोमती नगर-गोड्डा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी तथा गोड्डा से 27 सितम्बर,2025 को चलने वाली 15089 गोड्डा-गोमती नगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- राँची से 26 सितम्बर,2025 को चलने वाली 18629 राँची-गोरखपुर एक्सप्रेस तथा गोरखपुर से 27 सितम्बर,2025 को चलने वाली 18630 गोरखपुर-राँची एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- देहरादून से 27 सितम्बर,2025 को चलने वाली 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस तथा मुजफ्फरपुर से 29 सितम्बर,2025 को चलने वाली 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर से 28 एवं 29 सितम्बर,2025 को चलने वाली 55075 गोरखपुर-बढ़नी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
- बढ़नी से 28 से 30 सितम्बर,2025 तक चलने वाली 75118 बढ़नी-गोरखपुर सवारी गाड़ी तथा गोरखपुर से 29 एवं 30 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 75117 गोरखपुर-बढ़नी डेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।
मार्ग परिवर्तन-
- कटिहार से 21 से 26 सितम्बर, 2025 तक चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी-ऐशबाग-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी एकमा, सीवान, मैरवा, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, बाराबंकी, बादशाहनगर, ऐशबाग एवं उन्नाव स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
अमृतसर से 20 से 26 सितम्बर, 2025 तक चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कानपुर सेंट्रल-ऐशबाग-गोंडा-गोरखपुर-भटनी-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज जं.-बनारस-वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी उन्नाव, ऐशबाग, बादशाहनगर, बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, मैरवा, सीवान एवं एकमा स्टेशनों पर नहीं रूकेगी। - बान्द्रा टर्मिनस से 21 से 25 सितम्बर, 2025 तक चलने वाली 19037 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानक नगर-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-सुल्तानपुर-वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी ऐशबाग, लखनऊ सिटी, बादशाहनगर, गोमती नगर, बाराबंकी, बुढ़वल, जरवल रोड, करनैलगंज, गोंडा, मनकापुर, मसकनवा, स्वामी नारायन छपिया, बभनान, गौर, बस्ती, खलीलाबाद, मगहर, सहजनवा, गोरखपुर, पिपराइच, कप्तानगंज, सिसवा बाज़ार, खड्डा, पनियहवा, बगहा, हरिनगर, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली, बापूधाम मोतिहारी, पीपरा, चकिया, मेहसी एवं मोतीपुर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
बरौनी से 23 से 26 सितम्बर, 2025 तक चलने वाली 19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-सुल्तानपुर-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-मानक नगर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी मोतीपुर, मेहसी, चकिया, पीपरा, बापूधाम मोतिहारी, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा, पनियहवा, खड्डा, सिसवा बाज़ार, कप्तानगंज, पिपराइच, गोरखपुर, सहजनवा, मगहर, खलीलाबाद, बस्ती, गौर, बभनान, स्वामी नारायन छपिया, मसकनवा, मनकापुर, गोंडा, करनैलगंज, जरवल रोड, बुढ़वल, बाराबंकी, गोमती नगर, बादशाहनगर, लखनऊ सिटी एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रूकेगी। - आनन्द विहार टर्मिनल से 21 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 14012 आनन्द विहार टर्मिनल-राधिकापुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग रोज़ा-सीतापुर-गोंडा-गोरखपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोज़ा-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-सुल्तानपुर-वाराणसी जं.-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली एवं बापूधाम मोतिहारी स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
- जयनगर से 24, 25 एवं 27 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-सुल्तानपुर-लखनऊ (उत्तर रेलवे) के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी सीवान, मैरवा, भाटपार रानी, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, गोंडा एवं बाराबंकी स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
अमृतसर से 21, 23, 25 एवं 26 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-भटनी-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-वाराणसी जं.-वाराणसी सिटी-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, भाटपार रानी, मैरवा एवं सीवान स्टेशनों पर नहीं रूकेगी। - अमृतसर से 22 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग रोज़ा-सीतापुर-बुढ़वल-गोंडा-गोरखपुर-भटनी-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोज़ा-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-सुल्तानपुर-वाराणसी जं.-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी एवं सीवान स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
- गुवाहाटी से 22 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-भटनी-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-सुल्तानपुर-लखनऊ (उत्तर रेलवे) के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी सीवान, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती एवं गोंडा स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
- उदयपुर सिटी से 22 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 19615 उदयपुर सिटी-कामाख्या एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-भटनी-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ (उत्तर रेलवे)-सुल्तानपुर-वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी अयोध्या धाम जं., मनकापुर, गोरखपुर, देवरिया सदर एवं भटनी स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
कामाख्या से 25 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 19616 कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-भटनी-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-सुल्तानपुर-लखनऊ (उत्तर रेलवे) के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, मनकापुर एवं अयोध्या धाम जं. स्टेशनों पर नहीं रूकेगी। - छपरा से 24 एवं 26 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 15109 छपरा-मथुरा जं. एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग भटनी-गोरखपुर-गोंडा-ऐशबाग-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भटनी-मऊ-औंड़िहार-वाराणसी जं.-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, गोरखपुर, बस्ती, बभनान, मसकनवा, मनकापुर, गोंडा, बाराबंकी, बादशाहनगर एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
मथुरा जं. से 22, 24 एवं 26 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 15110 मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग कानपुर सेंट्रल-ऐशबाग-गोंडा-गोरखपुर-भटनी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज जं.-बनारस-वाराणसी जं.-औंड़िहार-मऊ-भटनी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी ऐशबाग, बादशाहनगर, बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर, मसकनवा, बभनान, बस्ती, गोरखपुर, खलीलाबाद, गोरखपुर एवं देवरिया सदर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी। - बरौनी से 22 से 27 सितम्बर, 2025 तक चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
नई दिल्ली से 22 से 26 सितम्बर, 2025 तक चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग कानपुर सेंट्रल-बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज जं.-बनारस-वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी ऐशबाग, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर एवं सीवान स्टेशनों पर नहीं रूकेगी। - दरभंगा से 22 से 27 सितम्बर, 2025 तक चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
नई दिल्ली से 22 से 26 सितम्बर, 2025 तक चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग कानपुर सेंट्रल-बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज जं.-बनारस-वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी ऐशबाग, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर एवं सीवान स्टेशनों पर नहीं रूकेगी। - हावड़ा से 22 से 26 सितम्बर, 2025 तक चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग भटनी-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भटनी-मऊ-वाराणसी सिटी-वाराणसी जं.-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी देवरिया सदर, चौरी चौरा, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर एवं गोंडा स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
काठगोदाम से 22 से 26 सितम्बर, 2025 तक चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-देवरिया सदर-भटनी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-वाराणसी जं.-मऊ-भटनी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी गोंडा, मनकापुर, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, चौरी चौरा एवं देवरिया सदर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी। - अमृतसर से 22 से 26 सितम्बर, 2025 तक चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग रोज़ा-सीतापुर-बुढ़वल-गोंडा-गोरखपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोज़ा-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-सुल्तानपुर-वाराणसी जं.-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी मैंगलगंज, सीतापुर सिटी, सीतापुर, बुढ़वल, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, घुघुली, सिसवा बाज़ार, खड्डा, बगहा, हरिनगर, नरकटियागंज, चनपटिया, बेतिया, सगौली, बापूधाम मोतिहारी, पीपरा, चकिया, मेहसी एवं मोतीपुर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22 से 26 सितम्बर, 2025 तक चलने वाली 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-आजमगढ़ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-भटनी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-शाहगंज के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी गोंडा, मसकनवा, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी एवं मऊ स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
- पूर्णिया कोर्ट से 23 से 27 सितम्बर, 2025 तक चलने वाली 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बुढ़वल-सीतापुर-रोज़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.-रायबरेली-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-रोज़ा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी एकमा, दुरौंधा, सीवान, मैरवा, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर एवं मैंगलगंज स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
अमृतसर से 22 एवं 26 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग रोज़ा-सीतापुर-गोंडा-गोरखपुर-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोज़ा-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-रायबरेली-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.-वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी मैंगलगंज, सीतापुर, बुढ़वल, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, मैरवा, सीवान, दुरौंधा एवं एकमा स्टेशनों पर नहीं रूकेगी। - नाहरलगुन से 23 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 22411 नाहरलगुन-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-सुल्तानपुर-लखनऊ (उत्तर रेलवे) के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी सीवान एवं गोरखपुर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
- सहरसा से 23 से 27 सितम्बर, 2025 तक चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग भटनी-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भटनी-मऊ-औंड़िहार-वाराणसी जं.-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती एवं गोंडा स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
नई दिल्ली से 26 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-देवरिया सदर-भटनी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-अयोध्या कैंट-वाराणसी जं.-औंड़िहार-मऊ-भटनी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर एवं देवरिया सदर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी। - दरभंगा से 23 से 27 सितम्बर, 2025 तक चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग भटनी-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भटनी-मऊ-वाराणसी जं.-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी देवरिया सदर, गोरखपुर एवं गोंडा स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
- आनन्द विहार टर्मिनल से 24 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 12212 आनन्द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग लखनऊ (उत्तर रेलवे)-बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-नरकटियागंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ (उत्तर रेलवे)-सुल्तानपुर-वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी गोंडा, गोरखपुर, बगहा, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली, बापूधाम मोतिहारी एवं चकिया स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
- गुवाहाटी से 24 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-सुल्तानपुर-लखनऊ (उत्तर रेलवे) के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी मोतीपुर, मेहसी, चकिया, बापूधाम मोतिहारी, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, सिसवा बाज़ार, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, बभनान एवं गोंडा स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
- चण्डीगढ़ से 24 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 15904 चण्डीगढ़-डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-भटनी-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ (उत्तर रेलवे)-सुल्तानपुर-वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर एवं सीवान स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
- पोरबंदर से 25 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-नरकटियागंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ (उत्तर रेलवे)-सुल्तानपुर-वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी गोंडा, गोरखपुर, सिसवा बाज़ार, बगहा, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली, बापूधाम मोतिहारी एवं चकिया स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
- ग्वालियर से 26 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-भटनी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ (उत्तर रेलवे)-सुल्तानपुर-वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी बाराबंकी, बुढ़वल, करनैलगंज, गोंडा, मनकापुर, मसकनवा, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, सहजनवा, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, भाटपार रानी, बनकटा, मैरवा, सीवान, दुरौंधा एवं एकमा स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
- मुजफ्फरपुर से 26 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग नरकटियागंज-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी मोतीपुर, मेहसी, चकिया, पीपरा, बापूधाम मोतिहारी, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा, सिसवा बाज़ार, कप्तानगंज, गोरखपुर एवं गोंडा स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
- आनन्द विहार टर्मिनल से 26 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 15280 आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-भटनी-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग लखनऊ (उत्तर रेलवे)-सुल्तानपुर-वाराणसी जं.-औंड़िहार-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी एवं सीवान स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
- आजमगढ़ से 26 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 20104 आजमगढ़-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग भटनी-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहगंज-अयोध्या कैंट-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी मऊ, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मसकनवा एवं गोंडा स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
- दरभंगा से 27 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 22551 दरभंगा-जलंधर सिटी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग रक्सौल-नरकटियागंज-गोरखपुर-गोंडा-बुढ़वल-सीतापुर-रोज़ा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-औंड़िहार-वाराणसी जं.-सुल्तानपुर-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-रोज़ा के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी सीतामढ़ी, रक्सौल, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, गोरखपुर एवं सीतापुर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।