
•सौ पुलिसकर्मियों की बहराइच में लगी ड्यूटी, 18 मई तक रहेगी तैनाती
•गांव-गांव ट्रैक्टर ट्राली से जाने वाले ग्रामीणों को किया जा रहा चिन्हित
बस्ती। सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर लगने वाले जेठ मेले पर प्रतिबंध का एक समुदाय द्वारा विरोध किए जाने पर वहां कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के जनपद के सौ पुलिस कर्मी बहराइच भेजे गए गए हैं। वहां 18 मई तक के लिए जनपद पुलिस की तैनाती की गई है। इसमें निरीक्षक, उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी व स्थानीय अभिसूचना के स्टाफ की भी ड्यूटी लगाई गई है।
वहीं इसको लेकर इस बार गांव-गांव ट्रैक्टर-ट्राली लेकर बहराइच जाने वाले जायरीनों को भी चिंहित किया जा रहा है। 15 मई शुरू होने वाले दरगाह मेले में 18 को मुख्य आयोजन होना था,पर जिला प्रशासन ने इस प्रतिबंध लगा दिया गया है।
जियारत करने के बहराइच जाने जायरीनों की बन रही सूची
जिले से सैकड़ों की संख्या में जियारत करने के बहराइच जाने जायरीनों की गोपनीय सूची तैयार रही है। इस काम में स्थानीय खुफिया इकाई से प्राप्त इनपुट को आधार पर गांव-गांव जायरीनों को जानकारी दे दी गई कि इस बार गाजी मेले पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ट्रैक्टर-ट्राली पर निशान लेकर बहराइच जाने वाले लोगों पर पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है।