•पश्चिमी उ.प. के अध्यक्ष महताब चौहान ने दिलाई सदस्यता, पार्टी कार्यालय का भी किया शुभारंभ।
अभिनव अग्रवाल की रिपोर्ट।
नजीबाबाद(बिजनौर)। हर्षवाड़ा स्थित ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के पार्टी कार्यालय का शुभारंभ हुआ, जिसका उद्घाटन करने के लिए पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष महताब चौहान पहुंचे, इस दौरान नजीबाबाद पहुंचने पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष महताब चौहान का ढोल नगाड़ों की थाप पर फूल मालाओं के साथ स्वागत हुआ। सर्वप्रथम महताब चौहान ने फीता काटकर पार्टी कार्यालय का शुभारंभ किया।


इस दौरान पश्चिमी यूपी के अध्यक्ष महताब चौहान ने प्रदेश महासचिव हाजी इंतजार, जिला अध्यक्ष मुफ्ती रियाज की उपस्थिति में विशेष रूप से पूर्व प्रधान आफताब अंसारी व वसी मौहम्मद उर्फ बबलू को पार्टी की सदस्यता दिलाई और उनका पार्टी में स्वागत किया, साथ ही महताब चौहान ने पूर्व प्रधान आफताब अंसारी को विधानसभा अध्यक्ष व वसी मौहम्मद उर्फ बब्लू को ब्लॉक अध्यक्ष की बनाने की घोषणा की।
इस मौके पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष महताब चौहान ने कहा कि ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन आगामी 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव में बड़ी ताकत के रूप में उभरकर सामने आएगी, कोई भी राजनीतिक दल एआईएमआईएम को हल्के में आंकने की भूल न करें, एआईएमआईएम ने बिहार चुनाव में भी पांच सीटें जीती है।
उन्होंने आगे कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस पार्टी दलितों, मुसलमानों को केवल इस्तेमाल करती है और उनके मुद्दों पर खामोश रहती है, लेकिन ये अब नहीं होगा, असदुद्दीन ओवैसी पूरे देश के मुद्दों को संसद में उठाते है, उन्होंने पूर्व प्रधान आफताब अंसारी और वसी मौहम्मद के कार्यालय और उनके पार्टी में शामिल होने पर मुबारकबाद देते हुए यहां पार्टी को मजबूत करने पर भी जोर दिया।
इसी के साथ जिला अध्यक्ष मुफ्ती रियाज मुनव्वर अली, हकीम अब्दुस सलाम, अहसान पेंटर आदि ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अहसान पेंटर ने की।
कार्यक्रम में बिजनौर प्रभारी शहजाद खा, डॉक्टर अनिरुद्ध, डॉक्टर जाकिर हुसैन, मौलाना हबीबुर्रहमान सहित शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से आए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
