•फिर उठाई तीन मानव रहित फाटकों के उच्चीकरण व फ्लाईओवर की मांग।
सुल्तानपुर। लम्भुआ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी ने मंडल रेल प्रबंधक, लखनऊ (उत्तर रेलवे) को एक पत्र लिखकर शिवनगर रेलवे स्टेशन एवं आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों की लम्बे समय से चली आ रही मांग को फिर से प्रमुखता से उठाया है।
पूर्व विधायक ने अपने पत्र में लिखा है कि हाल ही में उनके क्षेत्र भ्रमण के दौरान शिवनगर स्टेशन के निकटवर्ती गांवों के हजारों लोगों ने उनसे मिलकर निम्नांकित समस्याओं से अविलम्ब निजात दिलाने का अनुरोध किया है।
उन्होंने मानव रहित रेलवे क्रासिंग गेट को उच्चीकृत कर रेलवे 95 सी पर फ्लाईओवर बनाया जाने, गेट संख्या 14-सी को सड़क यातायात के लिए सामान्य रूप से खुला रख अथवा अंडरपास बनाया जाने व इसी प्रकार गेट संख्या 176 को भी सड़क यातायात के लिए सामान्य रूप से खुला रखने तथा अंडरपास/फ्लाईओवर की सुविधा दी दिए जाने की मांग की है।
उन्होंने शिवनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 का विकास किए जाने तथा यात्रियों के लिए आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की भी मांग की है।
श्री द्विवेदी ने मंडल रेल प्रबंधक से अनुरोध किया है कि एक तकनीकी टीम शीघ्र मौके पर भेजकर स्थलीय निरीक्षण करवाया जाए तथा आवश्यक कार्यवाही के आदेश जारी किए जाएं।
उन्होंने यह भी लिखा है कि यदि रेलवे प्रशासन उन्हें सूचित कर दे तो वे स्वयं निरीक्षण के समय उपस्थित रहेंगे ताकि स्थानीय लोगों की समस्याओं को ठीक ठीक समझाया जा सके।
ज्ञात हो कि शिवनगर रेलवे स्टेशन लखनऊ-वाराणसी रेलखंड पर स्थित है और आसपास के सैकड़ों गांवों के लिए यह सबसे नजदीकी स्टेशन है। बार-बार बंद रहने वाले मानव रहित फाटकों की वजह से आमजन को घंटों जाम में फंसना पड़ता है, जिससे स्कूली बच्चे, मरीज और दैनिक यात्री सबसे अधिक परेशान हैं। पूर्व विधायक की इस पहल से क्षेत्रवासियों में उम्मीद जागी है कि रेलवे प्रशासन इस बार उनकी पुरानी मांग पर गम्भीरता से विचार करेगा।
