
बस्ती। नगर पंचायत बनकटी में बहुप्रतीक्षित नगर कार्यालय भवन निर्माण की प्रक्रिया का शुभारंभ शनिवार को भूमि पूजन के साथ हो गया। चंद्र नगर मथौली नहर के पास स्थित प्रस्तावित स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूर्व सांसद व भाजपा के असम प्रभारी हरीश द्विवेदी, नगर पंचायत अध्यक्ष उर्मिला देवी एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि वरिष्ठ भाजपा नेता अरविन्द पाल ने विधिवत भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती। अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविन्द पाल की लगन और प्रयासों से आज बनकटी नगर पंचायत को अपना कार्यालय भवन मिलने जा रहा है, जो क्षेत्र की एक बड़ी उपलब्धि है।
अरविन्द पाल ने बताया कि करीब 2 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस कार्यालय में मीटिंग हॉल, चेयरमैन कक्ष, अधिशासी अधिकारी कक्ष, स्टोर रूम, बाउंड्री वॉल, शौचालय, पार्किंग स्थल सहित कई अन्य सुविधाएं होंगी। यह भवन दो वित्तीय वर्षों में बनकर तैयार होने की उम्मीद है।
इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख कृष्ण चंद्र सिंह, राना दिनेश प्रताप सिंह, रघुनाथ सिंह, अनूप खरे, जगदीश शुक्ला, राधेश्याम पांडेय, अशोक सिंह, प्रमोद पांडेय, अतुल पाल, परमात्मा यादव, पवन पाल, विनोद पाल, दाऊद खान, राम आशीष चौधरी, अदालत गौतम, रमेश यादव, मोहम्मद हफीज, कौशल चौधरी, सुभाष शर्मा, संजू चौधरी, बृजेश यादव, बाबूराम चौधरी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।