
सुल्तानपुर। नि. जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र सिंह ने रविवर को बरदहिया पर पूर्वांचल पुल के नीचे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवभक्त कावङियों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए उनकी सेवा भाव किया। इस दौरन उन्हें ग्राम महमूदपुर, सेमरी बाजार, सिसौदा, मौहरिया, रामनाथपुर, देवपरापार, चांदपुर, दुबेपुर, आस-पास के सभी ग्राम सभा से कांवड ले जा रहे 350 से 400 शिवभक्तों को पानी, फल, दवाइयां और अंगरक्षक (गमछा) आदि वितरित करते हुए कहा कि सावन मास में कावड़ियों की सेवा करना साक्षात भगवान शिव की सेवा करना है।
उन्हें आगे कहा कि इस सेवा से बढ़कर कोई और पुनीत कार्य नहीं हो सकता है उन्हें सभी शिवभक्तों को उनके गंतव्य स्थान तक सही सलामत पहुंचने के लिए भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना करते हुए शुभकमनाएं दिया और सुल्तानपुर रेल्वे स्टेशन तक पहुंचाया और 400 कावड़ियों के जथे को बाबा बैजनाथ धाम के लिए किया रवाना।
इस पुनित कार्य में शुभम सिंह, शिवेंद्र सिंह, सचिन सिंह, पंकज सिंह प्रधान, रमेश गुप्ता, कुलदीप धूरिया, दीनेश यादव बी.डी.सी., गुड्डू यादव, दिनेश विश्वकर्मा, घगरू अग्ररहरी, लालजी, खूँटी अग्ररहरी, विपिन अग्रहरि, पंकज अग्ररहरी, उपस्थित रहे।