
बस्ती। पुलिस ने फर्जी मुकदमे दर्ज कराकर लोगों से धन उगाही करने वाले संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह में पुरुषों के साथ कई महिलाएं भी शामिल थीं। पुलिस ने गिरोह के सरगना अमरनाथ समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें अमरनाथ निवासी ग्राम सेमरा, थाना पैकोलिया, मधु, दुर्गावती ग्राम करमा थाना पुरानी बस्ती, पूनम ग्राम पूरे ओरी राय कटेरिया, थाना दुबौलिया शामिल है।
पुलिस के अनुसार गिरोह पहले अपने शिकार को धमकाता था कि अगर रुपये नहीं दिए तो उसके खिलाफ बलात्कार या एससी/एसटी एक्ट जैसे गंभीर अपराध में केस दर्ज करवा दिया जाएगा। अगर पीड़ित रुपये दे देता तो समझौते के नाम पर पैसा वसूला जाता, और अगर नहीं देता तो न्यायालय के आदेश के जरिए थानों पर फर्जी मुकदमे दर्ज करा दिए जाते।
मुकदमा दर्ज होने के बाद पीड़ित से कहा जाता कि पैसे दो वरना जेल जाना पड़ेगा। जांच में सामने आया कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और बस्ती के कई थानों में इस तरह के फर्जी मुकदमे दर्ज करवा चुका है। पुलिस जांच में अधिकतर मामले झूठे पाए गए और अदालत में अंतिम रिपोर्ट भेज दी गई।
मुख्य आरोपी अमरनाथ पर पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसके खिलाफ अपहरण, धोखाधड़ी, जालसाजी, मादक पदार्थों की तस्करी और पॉक्सो एक्ट जैसे गंभीर मामले चल रहे हैं।
कोतवाली और पैकोलिया थाने की पुलिस टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अन्य आरोपियों और सहयोगियों की भी तलाश की जा रही है। जल्द ही पूरे गिरोह को बेनकाब कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक पैकोलिया सुबाष मौर्या ,उप निरीक्षक अरविन्द कुमार राय, अजय सिंह, पवन मौर्या,कांस्टेबल दीप राय, धर्मेन्द्र कुशवाहा, महिला कांस्टेबल कमली, आषा, पुष्पलता , जैस कुमार खरवार, धर्मवीर सिंह शामिल रहे।