
लखनऊ। नगर निगम जोन-7 अंतर्गत शंकरपुरवा प्रथम, केशव विहार, कल्याणपुर क्षेत्र में शनिवार को करंट की चपेट में आने से चार गायों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश और शोक की लहर है।
घटना की जानकारी मिलते ही नगर आयुक्त गौरव कुमार ने त्वरित संज्ञान लेते हुए नगर निगम की टीम को मौके पर भेजा। टीम ने मृत गायों के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही इस पूरे मामले की सूचना गुडंबा थाना पुलिस को दी गई है, जो घटना की जांच में जुटी है। जिला पशु चिकित्सा अधिकारी को भी सूचना देकर मौके का मुआयना करने के लिए बुलाया गया है।
नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि जिस स्थान पर गायों की मृत्यु हुई, वहां लगे एक लोहे के बिजली के पोल में करंट दौड़ रहा था, जिससे यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही लेसा विभाग को सूचित किया गया, जिनकी टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर तकनीकी जांच शुरू कर दी है।
नगर निगम ने यह भी स्पष्ट किया है कि घटनास्थल पर निगम का कोई भी बिजली का पोल मौजूद नहीं था, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हादसे के पीछे किसी अन्य एजेंसी की विद्युत लाइन या उपकरण जिम्मेदार हो सकते हैं। फिलहाल नगर निगम, पुलिस और विद्युत विभाग संयुक्त रूप से इस मामले की तह तक जाने में जुटे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
————————