— असलहे, नगदी व दो वाहन भी बरामद, अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश।
बस्ती। जनपद बस्ती में अपराध और नशीले पदार्थों के खिलाफ जारी अभियान के तहत सोमवार की रात लालगंज थाना पुलिस और स्वाट टीम को बड़ी सफलता मिली। संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 क्विंटल 30 किलोग्राम अवैध गांजा, दो अवैध असलहे, जिंदा कारतूस, 1.08 लाख रुपये नकद और दो वाहन बरामद किए हैं।



गिरफ्तारी सोमवार देर रात करीब 2:10 बजे ग्राम शोभनापार स्थित ईंट भट्ठे के पास हुई। पुलिस टीम ने संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर घेराबंदी कर सूरज चौधरी, हनुमान यादव, श्याम राज और शाहिद अली को गिरफ्तार किया। बरामद सामानों में एक इको स्पोर्ट्स कार (UP32 FX7797) और एक ट्रक (UP62 T6732) भी शामिल है, जो तस्करी में प्रयुक्त हो रहे थे।
पूछताछ में किया बड़ा खुलासा
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे उड़ीसा से गांजा लाकर स्थानीय स्तर पर सप्लाई करते हैं। मुख्य आरोपी हनुमान यादव ने ट्रक के जरिए गांजा की ढुलाई की पुष्टि की, जबकि सूरज चौधरी और शाहिद अली स्थानीय बाजार में वितरण करते थे। सूरज ने यह भी स्वीकार किया कि उसने तस्करी से कमाई गई रकम से इको स्पोर्ट्स कार खरीदी और असलहा बिहार से लाकर रखा था ताकि पकड़े जाने पर पुलिस या विरोधियों पर हमला कर सके।
अपराधिक इतिहास भी उजागर
गिरफ्तार आरोपियों में से हनुमान यादव और सूरज चौधरी के खिलाफ पहले से कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। हनुमान यादव पर NDPS एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और धोखाधड़ी से जुड़े 8 मुकदमे, जबकि सूरज पर 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह गिरोह नशे के अवैध व्यापार से लाखों की कमाई कर रहा था।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल रहे
लालगंज प्रभारी निरीक्षक शशांक शेखर राय, स्वाट प्रभारी उपनिरीक्षक संतोष कुमार, सर्विलांस प्रभारी शशिकांत, उपनिरीक्षक शैलेश यादव सहित कई जवान और अधिकारी शामिल रहे। इस अभियान को जनपद स्तर पर नशा और अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के रूप में देखा जा रहा है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मु.अ.सं. 115/2025 के तहत NDPS एक्ट, BNS, Arms Act सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
