
बस्ती। थाना दुबौलिया पुलिस, एसओजी टीम व सर्विलांस सेल बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में अंतरजनपदीय चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चोरी की कई वारदातों का सफल अनावरण किया गया। पुलिस ने चार अभियुक्तों को चोरी के आभूषण, नगदी, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी थाना दुबौलिया क्षेत्र के टेढ़वा पुलिया और दुबौलिया बाजार में 8 जुलाई की देर रात को हुई। पुलिस ने अनिल निषाद पुत्र संतराम निवासी अशोकपुर सतहा थाना दुबौलिया (उम्र करीब 21 वर्ष), राहुल निषाद पुत्र चन्द्र प्रकाश निषाद उर्फ चन्दू निवासी अशोकपुर सतहा थाना दुबौलिया (उम्र करीब 22 वर्ष), वीरू निषाद पुत्र जियाऊ निवासी अशोकपुर सतहा थाना दुबौलिया( उम्र करीब 22 वर्ष) तथा चोरी के आभूषण खरीदने वाले दुकानदार अवधेश कुमार अग्रहरी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देशन में की गई इस कार्यवाही में अभियुक्तों के कब्जे से 12.46 ग्राम पीली धातु (गलाया हुआ), ऊँ का लॉकेट, करधन, पाजेब, पायल, बिछिया, कुल 33700 रुपये नगद, चार एंड्रॉयड मोबाइल और एक TVS राइडर मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
इन जिलों में की थीं चोरियों
पुलिस के अनुसार, अभियुक्तों द्वारा जनपद बस्ती, अयोध्या, अम्बेडकरनगर में बारी बारी से कई चोरियां की थी, जो क्रमशः है- अप्रैल महीने में जनपद बस्ती के सिरौली बाबू थाना छावनी क्षेत्र से घर में घुस कर सोने व चाँदी के गहने चोरी, मई महीने के शुरुआत में बस्ती के सीएचसी हर्रैया के पास एक मेडिकल स्टोर में घुसकर करीब 10000 रुपया चोरी, बस्ती के थाना रुधौली के मथुरापुर कस्बे में रात्रि में एक ज्वैलरी की दुकान में घुस कर चाँदी का गहना चोरी, बस्ती के गजपुर से एक स्पलेण्डर मोटर साइकिल व करीब 35000 रुपया तथा चाँदी व सोने के गहने(बाइक नेपाल ले जाकर बेच दिया), बस्ती के ग्राम सुबरहा में एक घर में घुस कर सोने चाँदी के गहने और करीब 10000 रुपया, जून के महीने में अयोध्या के गोसाईगंज के शेरवा घाट से घर में घुस कर करीब 10000 रुपया नगद व सोने चाँदी के गहने चोरी, बस्ती के ग्राम बंजरिया सूबी में घर में छत के रास्ते घुस कर करीब 25000 रुपया नगद व सोने चाँदी के गहने तथा एक TVS राइडर मोटर साइकिल, जिला अम्बेडकरनगर के आलापुर क्षेत्र के एक गाँव में रात्रि में एक घर में घुसकर करीब 30000 रुपया नगद व सोने चाँदी के गहने चोरी किये थे। उक्त आभूषणों को दुबौलिया बाजार स्थित ओमप्रकाश ज्वैलर्स की दुकान पर बेचते थे, जिनके द्वारा मुनाफा कमाने के लालच में सस्ते दामों में सामान खरीदा जाता था।
पूछताछ में कबूला जुर्म
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे आर्थिक तंगी और शौक पूरे करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। चोरी से मिले धन को आपस में बांटकर खर्च करते थे। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि गहने अवधेश कुमार अग्रहरी की दुकान पर बेचते थे।
अपराधियों का लंबा इतिहास
मुख्य आरोपी राहुल निषाद के खिलाफ गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या और अंबेडकरनगर में कुल 16 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। अन्य तीन अभियुक्तों के खिलाफ भी कई मामले पंजीकृत हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दुबौलिया प्रदीप कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी उ.नि. चंद्रकांत पांडेय, सर्विलांस प्रभारी उ.नि. शशिकांत, व0उ0नि0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह, उ0नि0 अजय कुमार यादव, उ0नि0 सच्चिदानन्द दूबे थाना दुबौलिया; हे0का0 रमेश यादव, हे0का0 इरशाद खांन, हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार, हे0का0 अभय उपाध्याय, का0 शिवम यादव, का0 चन्दन कुमार एसओजी टीम, का0 राजीव रंजन, का0 मनोज यादव, का0 हरेन्द्र यादव, का0 अरुण यादव, का0 अभिषेक यादव, का0 अमरजीत थाना दुबौलिया;हे0का0 अंगद मौर्या, हे0का0 सत्येन्द्र सिंह, का0 संतोष यादव, का0 दीपक कुमार सर्विलांस सेल शामिल रहे।