सुल्तानपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यालय ’रज्जू भैया सदन’ लवकुश नगर सुल्तानपुर में प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया के 105वे जन्मदिवस पर सुंदरकांड का पाठ के साथ निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं जन सेवा न्यास वाराणसी के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन विभाग संघचालक डॉक्टर अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया।
इस अवसर पर जिले के प्रसिद्ध विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर ने निशुल्क उपचार एवं परामर्श दिया एवं सैकड़ो स्वयंसेवकों ने रक्तदान दिया।
डॉ राधाकृष्णन द्वारा सभी स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए बताया गया कि रज्जू भैया ’राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चतुर्थ सरसंघचालक’ के रूप में हम सबका मार्गदर्शन कई वर्षों तक किया, उन्होंने प्रो0 रज्जू भैया के जीवन की कई कहानियों का वर्णन करते हुए राष्ट्र के प्रति उनके त्याग और समर्पण को याद किया एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी स्वयंसेवकों ने रज्जू भैया के चित्र पर पुष्पार्चन किया।
इस अवसर पर प्रांत के ग्राम विकास संयोजक डॉ रमाशंकर पांडे, सह प्रांत शारीरिक प्रमुख गोकुल, विभाग प्रचारक श्री प्रकाश, जिला प्रचारक आशीष, नगरसंचालक अमरपाल, सहनगर संघचालक सुदीप पाल, अजय, प्रवीण अग्रवाल, सुशील त्रिपाठी सहित जिले के सैकड़ो सम्मानित स्वयंसेवकों के साथ चिकित्सा शिविर में डॉ संजय सिंह, डॉ रविंद्र यादव, डॉ. सलिल कुमार श्रीवास्तव, डॉ. आर के मिश्रा, डॉ पवन कुमार सिंह, डॉ. सौरभ चतुर्वेदी, डॉ. डीपी सिंह, बृजेश त्रिपाठी, विजय चौधरी ने अपना विशिष्ट योगदान दिया।
