•कप्तानगंज के माँ गायत्री इंटर कॉलेज में सैकड़ों लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण, 27 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान।
बस्ती। रविवार को किशोरी फाउंडेशन द्वारा एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहल के तहत माँ गायत्री इंटर कॉलेज, कप्तानगंज (बस्ती) में अपोलो हॉस्पिटल, लखनऊ के सहयोग से एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना और स्वास्थ्य के प्रति जनजागरूकता फैलाना रहा।



शिविर में सैकड़ों स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया और रक्तचाप, मधुमेह, हड्डी रोग, हृदय रोग एवं सामान्य स्वास्थ्य परामर्श की जांच सेवाओं का लाभ उठाया। जांच के उपरांत मरीजों को निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं, जिससे लोगों में अत्यधिक उत्साह देखा गया।
इसी कार्यक्रम के अंतर्गत एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें 27 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानव सेवा में भागीदारी निभाई। एकत्रित रक्त को स्थानीय अस्पतालों के ज़रूरतमंद मरीज़ों के लिए सुरक्षित रूप से संग्रहित किया गया।
किशोरी फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री देवांशु गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि “रक्तदान ही महादान है। यह न केवल किसी ज़रूरतमंद की जान बचाता है, बल्कि समाज को जोड़ने का एक महत्वपूर्ण माध्यम भी बनता है।”
इस अवसर पर डॉ. अरविंद (अपोलो हॉस्पिटल) एवं उनकी मेडिकल टीम के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं में हर्ष कसौधन गोपाल, अर्पित, उत्कर्ष, शशांक, अमित, सर्वेश, रतनेश, राकेश, ध्रुव, अजीत, श्याम, रजत, शुभम समेत कई स्वयंसेवकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और पूरे आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया।
