
बस्ती। भद्रेश्वरनाथ मंदिर सहित जनपद के प्रमुख शिवालयों पर “हर-हर महादेव” की गूंज के साथ शिवभक्तों ने आस्था के साथ जलाभिषेक किया। इस दौरान जगह-जगह लगे भंडारे और चिकित्सा शिविरों का भी समापन हुआ।

अनन्ता हार्ट एंड कैंसर हॉस्पिटल द्वारा भुअर जेल गेट के निकट शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा हेतु तीन दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं का प्राथमिक उपचार, मलहम-पट्टी, एवं निःशुल्क औषधियों का वितरण किया गया। शिविर का समापन बुधवार को हुआ।
प्रबंध निदेशक डॉ. अजय कुमार चौधरी और ई. राहुल चौधरी ने बताया कि अस्पताल की संपूर्ण टीम चिकित्सक, फार्मासिस्ट और स्वास्थ्यकर्मी पूरी निष्ठा से शिवभक्तों की सेवा में लगी रही। उन्होंने कहा कि अनन्ता हॉस्पिटल द्वारा समय-समय पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाते हैं, और गरीब व जरूरतमंद मरीजों के इलाज हेतु हरसंभव सहयोग किया जाता है।
इस शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से डॉ. सुमित पटेल, डॉ. फारूक, विधि शुक्ला, आलोक पाल, विनय चौधरी, दीपक सिंह, बीर बहादुर पटेल, राघेन्द्र पाल, जितेन्द्र पाल, विशाल चौधरी, अवधेश, शैलेश, सुधा, पल्लवी, अंशिका पटेल, ज्योति सहित अनेक लोगों ने सराहनीय योगदान दिया।