
प्रयागराज। जिले में अपने दोस्त की हत्या करने का मामला सामने आया है। कौंधियारा के घूरपुर थाना क्षेत्र के सुक्खु का पूरा गांव निवासी सचिन कुमार बिन्द अपने साथ पड़ोसी दोस्त मंगल के साथ बीते मंगलवार की दोपहर बाइक से कौंधियारा के एकौनी के मजरा खडियान में अपनी बहन के यहां गया था।
दोनों शाम को अपने घर वापस लौट रहे थे। नौगंवा टेल के पास सचिन और मंगल घायल अवस्था में मिले। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने परिजनों को दी। परिजनों ने दोनों को एसआरएन भेजा। जहां सचिन की मौत हो गई।
अगले दिन शव को सुखुकपुरा ले आया गया। पुलिस मृतक के घर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। इसके बाद मृतक के पिता ने कौंधियारा थाने में मंगल के खिलाफ तहरीर दी। आरोपों के आधार पर मंगल पर मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की गयी।
पूछताछ के बाद आरोपी मंगल ने कौंधियारा पुलिस के सामने सोमवार को अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने सचिन से उसकी मंगेतर से बात कराने को कहा, जिस पर उसने मना कर दिया। इसी बात को लेकर पास में ही पड़े धारदार पत्थर से उसने सचिन के सिर पर वार कर दिया। जिससे उसकी वहीं पर मौत हो गयी और उसने मृतक के घर वालों को एक्सीडेंट की सूचना दे दी।