
बस्ती। सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत पाकरडाड बनकटवा मार्ग जर्जर हो गया है राहगीरो को आए दिन काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है स्थानीय लोग कई बार इसकी शिकायत कई बार अधिकारी से लेकर सांसद विधायक तक किया गया परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
मंगलवार को भावी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी द्वितीय उमेश यादव मिथुन ने महादेवा विधायक दूध राम से सड़क निर्माण का शिकायत किया विधायक ने आश्वासन दिया कि सड़क का टेंडर हो गया है बरसात के बाद सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। विधायक को अवगत कराया कि
इस मार्ग पर मोटर गाडी तो दूर पैदल चलने लायक भी नहीं है। इसी रोड पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक विद्यालय इंटर कॉलेज जूनियर हाई स्कूल है बच्चे और बुजुर्गों को काफ़ी समस्याएं होती हैं बरसात के मौसम में सड़क के बीचो बीच में पानी भर जाते हैं बच्चे व बुजुर्ग गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं।